फैजाबाद

इलाज के लिए भर्ती थे मरीज अचानक अस्पताल की कुर्की करने पहुच गयी पुलिस

जिस समय पुलिस ने ये पूरी कार्यवाही अंजाम दी उस समय अस्पताल में तमाम मरीज भी भर्ती थी जिसके कारण पुलिस को काफी समस्या हुई

फैजाबादOct 06, 2017 / 02:27 pm

अनूप कुमार

Faizabad Police

फैजाबाद . जिले के शातिर अपराधी व गौ तस्कर मुश्ताक की संपत्ति जिला मजिस्ट्रेट डॉ अनिल कुमार पाठक के आदेश पर आज कुर्क कर दी गई. गौ तस्कर मुस्ताक की प्रॉपर्टी कोतवाली रुदौली के भेलसर में है जहां पर एसडीएम रुदौली गिरीश चौधरी व DSP धनंजय कुशवाहा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने भेलसर के सिटी हॉस्पिटल को कुर्क कर दिया और हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. गौ तस्कर मुस्ताक सन 2000 से गौ तस्करी कर रहा था जिसके ऊपर जिले के कई थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं और जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के चलते अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दे दिया . जिसके तहत आज SDM रुदौली व डीएसपी ने कोतवाली रुदौली थाना मवई व थाना पटरंगा की पुलिस फोर्स लेकर मुस्ताक की सिटी हॉस्पिटल व उसकी एक मोटरसाइकिल को कुर्क कर दिया. गौ तस्कर मुस्ताक इस समय जमानत पर जेल से बाहर है .आपको बताते चलें की इलाके के शातिर बदमाश पर हुई इस कार्यवाही को लेकर पुलिस को इस बात की आशंका थी कि कहीं कोई विवाद न खड़ा हो जाए इसे लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस बल के साथ पुलिस ने ये कार्यवाही की है . जिले के शातिर अपराधी व गौ तस्कर मुस्ताक पर कई आपराधिक मामले दर्ज है और मुस्ताक गौ तस्करी की कई घटनाओं में शामिल था जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था ,आरोप है कि मुश्ताक ने गलत धंधों के जरिये ही ये संपत्ति अर्जित की है ,मुश्ताक ने फैजाबाद जिले के भेलसर इलाके में न सिर्फ आलीशान मकान बनवाया था बल्कि एक प्राइवेट अस्पताल भी खोल रखा था ,जिस समय पुलिस ने ये पूरी कार्यवाही अंजाम दी उस समय अस्पताल में तमाम मरीज भी भर्ती थी जिसके कारण पुलिस को काफी समस्या हुई फिलहाल पुलिस ने सभी मरीजों को अन्य अस्पतालों में भर्ती करा दिया है और अस्पताल को सीज कर दिया है .

Home / Faizabad / इलाज के लिए भर्ती थे मरीज अचानक अस्पताल की कुर्की करने पहुच गयी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.