फैजाबाद

आखिर कब थमेगा ये हादसों का सफ़र फैजाबाद में टूटी पटरी से गुजरी सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस

शनिवार की सुबह फैजाबाद जंक्शन के प्लेटफ्राम नंबर एक पर टूट गयी पटरी

फैजाबादJun 02, 2018 / 02:40 pm

अनूप कुमार

Faizabad Junction


फैजाबाद : एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन चलाने का सपना लेकर जापान तक होकर आ चुके हैं और मुंबई से गुजरात के अहमदाबाद बीच पहली बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम भी शुरू हो गया है . यात्रियों को बेहतर सुविधा और कम समय में गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय रेल का बुलेट ट्रेन का सपना हो सकता है कुछ वर्षों में पूरा भी हो जाए . लेकिन बुलेट ट्रेन के अलावा जिन ट्रेनों से रोजाना हजारों लाखों यात्री सफर कर रहे हैं उनकी जान कितनी महफूज है और रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों में दौड़ रही हजारों रेलगाड़ियां कितनी सुरक्षित यात्रा कर रही हैं इसका सबूत वह रेल दुर्घटनाएं हैं जिनमें अक्सर लोग अपनी जान गवा रहे हैं . चाहे संसाधनों की कमी कहें चाहे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही . अक्सर ऐसी गलतियां सामने आई है जिनके कारण बेगुनाह यात्रियों को अपनी जान गवानी पड़ी है . ज्यादा दूर ना जा कर हम बात कर रहे हैं फैजाबाद जिले की जिस से होकर लखनऊ से वाराणसी तक रेल लाइन बिछी हुई है . अकेले फैजाबाद जंक्शन यार्ड में शायद ही कोई महीना ऐसा जाता है जब कोई ना कोई लापरवाही सामने ना आती हो . बीते कई महीनों में कई बार रेल की पटरिया टूटने और कभी रेल इंजन कभी रेल के डिब्बे पटरी से उतरने की घटनाओं के बीच एक बार फिर शनिवार की सुबह फैजाबाद जंक्शन पर एक दुर्घटना होते होते बच गई जब टूटी हुई रेल की पटरी से सियालदह से चलकर जम्मू तवी को जाने वाली सियालदह जम्मू तवी एक्सप्रेस गुजर गई .
शनिवार की सुबह फैजाबाद जंक्शन के प्लेटफ्राम नंबर एक पर टूट गयी पटरी

राहत की बात यह रही कि यात्रियों से भरी सियालदह जम्मूतवी ट्रेन जिस समय प्लेटफार्म नंबर 1 से गुजरी उस समय कोई दुर्घटना नहीं हुई ,वरना अगर ट्रेन पटरी से उतरती तो जाहिर तौर पर जनहानि और धन हानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था . बताते चलें कि फैजाबाद जंक्शन रेल यार्ड में कई स्थानों पर रेल की पटरिया जर्जर होने के कारण अक्सर टूट रही है . बावजूद इसके स्थानीय रेल प्रशासन ने सिर्फ मरम्मत कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है . राहत की बात यही है कि फैजाबाद से होकर गुजरने वाली हर सवारी गाड़ी का फैजाबाद में स्टॉपेज है इसलिए जब भी कहीं पटरी टूटने की घटना होती है तो कोई बड़ा हादसा नहीं होता . अगर कोई तेज रफ्तार ट्रेन फैजाबाद रेल यार्ड से होकर गुजर जाए तो कब कोई हादसा हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं है . शनिवार को भी टूटी हुई पटरी से जब यात्रियों से भरी सियालदह जम्मू तवी एक्सप्रेस गुजर गई . तब जाकर रेलकर्मियों को इसकी सूचना मिली और आनन-फानन में फैजाबाद रेल प्रशासन ने टूटी हुई रेल पटरी वाले प्लेटफार्म पर ट्रेनों का आवागमन रुक कर क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक किया .

Home / Faizabad / आखिर कब थमेगा ये हादसों का सफ़र फैजाबाद में टूटी पटरी से गुजरी सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.