scriptबड़ी खबर : रामलला के पक्षकार धर्मदास ने कहा विहिप के बड़े नेता राम मंदिर के चंदे से बनवा रहे हैं अपना घर | Mahant Dharm das Big Blame On VHP Leader Champat rai | Patrika News

बड़ी खबर : रामलला के पक्षकार धर्मदास ने कहा विहिप के बड़े नेता राम मंदिर के चंदे से बनवा रहे हैं अपना घर

locationफैजाबादPublished: Oct 06, 2018 05:31:17 pm

महंत धर्मदास ने कहा पीएम मोदी और सीएम योगी की छवि खराब करना चाहते हैं चम्पत राय

Mahant Dharm das Big Blame On VHP Leader Champat rai

बड़ी खबर : रामलला के पक्षकार धर्मदास ने कहा विहिप के बड़े नेता राम मंदिर के चंदे से बनवा रहे हैं अपना घर


अयोध्या : राम मंदिर मामले के हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास ने विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय व रामलला विराजमान के पक्षकार त्रिलोकी नाथ पांडे पर गंभीर आरोप लगाया है। महंत धर्म दास ने कहा कि चंपत राय विश्व हिंदू परिषद को खा गया। यह दो नंबर का आदमी है। राम मंदिर कार्यशाला में धर्म के नाम पर चंदा ले रहा है और इस चंदे से दोनों अपना घर चला रहे हैं।धर्म के नाम पर चंदा लेने काम सिर्फ साधु संतों का है।आरोप लगाते हुए महंत धर्मदास ने कहा कि चंपत राय साधु समाज के योग्य नहीं है। महंत धर्मदास में चंपत राय पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि वो बनिया है। राम के नाम पर सारे चंदे को अपने घर में लगा रहा है। बलिया के ब्राह्मण त्रिलोकी नाथ पांडे भी चंदे के नाम पर गुट बनाकर पैसे वसूल रहा है।यह दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डैमेज करने का काम कर रहे हैं।यह दोनों राम मंदिर निर्माण के नाम पर देश में अफरा-तफरी का माहौल बनाने का काम कर रहे हैं।दरअसल दिल्ली में हुई उच्चधिकार संत समिति की बैठक में महंत धर्मदास को ना बुलाए जाने से नाराज हैं।
महंत धर्मदास ने कहा पीएम मोदी और सीएम योगी की छवि खराब करना चाहते हैं चम्पत राय

उच्चाधिकार समिति की बैठक में न बुलाये जाने से नाराज़ महंत धर्म दास के विहिप के खिलाफ जुबानी हमले थमे नही हैं | महंत धर्म दास ने शनिवार की सुबह भी पत्रकारों से बात करते हुए सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर उन्हें अलग-थलग किया जा रहा है | सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने वाला है लेकिन जिस तरह के आंदोलन की बात विश्व हिंदू परिषद और उसका समर्थन करने वाले साधु संत कर रहे हैं इस आंदोलन से कोर्ट में रामलला का पक्ष कमजोर होगा | बताते चले कि महंत धर्मदास को दिल्ली में आयोजित अधिकार समिति में नहीं बुलाया गया जिसे लेकर भी खासा नाराज हैं | महंत धर्मदास ने आरोप लगाया कि उन्हें अलग करने की साजिश की जा रही है| बताते चलें कि सन 1949 में विवादित परिसर में जब राम लला के प्रकट होने का मुकदमा दर्ज हुआ था तो उस समय महंत धर्म दास के गुरु बाबा अभिराम दास मुकदमे के मुख्य अभियुक्त थे | उसी मुकदमे के दम पर विवादित परिसर को कुर्क करने का आदेश दिया गया था और रिसीवर नियुक्त किए गए थे | इसी मुकदमें के कायम मुकामी बनकर धर्मदास लगातार मुकदमा लड़ते आ रहे हैं उनके गुरु ने विवादित परिसर के करीब राम जन्मभूमि न्यास को अपनी जमीन देकर विश्व हिंदू परिषद को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया था | बावजूद उसके अब उन्हें दरकिनार किया जा रहा है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो