scriptमकर संक्रांति पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर बनी पतंगों से भरा आसमान | Makar sankranti 2018 Celebrated In Faizabad UP | Patrika News

मकर संक्रांति पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर बनी पतंगों से भरा आसमान

locationफैजाबादPublished: Jan 14, 2018 01:36:16 pm

पतंगों पर लिखा है बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान कर रही हैं पतंगे

Makar sankranti 2018 Celebrated In Faizabad UP

Makar sankranti 2018

फैजाबाद . 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर आस्था और आध्यात्म का मेला लगा है ,प्रयाग में संगम तट ,काशी के घाट और अयोध्या में सरयू किनारे बड़े पैमाने पर इस पुण्य प्रणीत अवसर पर पुन्य कमाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है वहीँ इस पौराणिक पर्व पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही कई प्रकार के खेल-कूद और अन्य स्पर्धाएं आयोजित की जातीं हैं,जिनमें पतंग बाजी का अपना एक अलग ही स्थान है ,आज मकर संक्रांति है और हर उम्र के लोगों ख़ास कर बालकों और युवाओं में पतंग बाजी को लेकर अतिउत्साह देखने को मिल रहा है ,जहां पतंग की दुकानों पर खरीदारों की भींड जुटी हुई है ,वहीं खेल के मैदान और शौकीनों के मकान की छतों से पतंगें आसमान में पेंगें भर रही हैं.इस बार पतंगबाजो में मोदी और योगी का क्रेज बढ़ा हुआ तभी हर पतंग पर मोदी और योगी की तस्वीरे छाई हुई है.बड़ी दिलचस्पी के साथ लोग पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें लगी पतंगे खरीद रहे है और लोग उन्हें खरीद रहे हैं .
पतंगों पर लिखा है बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान कर रही हैं पतंगे

इस मकर संक्रांति पर अगर कुछ अलग दिख रहा है ,तो वह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रों वाली पतंगों के साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्लोगन लिखित पतंगों की बाजार में जोरदार मांग ,जिसे खरीदनें में पतंगबाज गर्व महसूस कर रहे हैं और कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ,स्वच्छ भारत मिशन,सबका साथ-सबका विकास जैसी योजनाओं को पतंग के माध्यम से घर-घर पहुंचायेंगें .दुकानदारों का कहना है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रों वाली पतंगों के साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्लोगन लिखित पतंगों की मांग बहूत है ,जैसे ही दूकान पर लगाते हैं ,तुरंत बिक जाती है |वहीं खरीदारों में मोदी और योगी के पतंग के प्रति काफी रुझान दिखा और खासकर लड़कों में ,जो साफ़ कह रहे हैं कि हमें मोदी और योगी के पतंग अच्छे लगते हैं और इन पर जिन योजनाओं को लिखा गया है ,हम उसका प्रचार भी करेंगें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो