
Mahila Ne Ki Atmahtya
फैज़ाबाद । पति-पत्नी के रिश्ते के बीच अक्सर तमाम बातों को लेकर अनबन हो जाती है और एक दूसरे से गुस्सा आप नाराज हो जाना यह जिंदगी का एक हिस्सा है लेकिन यह गुस्सा अगर खतरनाक रूप ले ले तो इसका कितना दुखद परिणाम हो सकता है इसकी जीती जागती मिसाल सामने आई है फैजाबाद में जहां अपने पति से मामूली झगड़े से नाराज एक 25 साल की युवती ने अपने दो मासूम बच्चों की फिक्र किए बिना पंखे से लटककर जान दे दी । इस दर्दनाक घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई वह इस घटना के बाद ना सिर्फ महिला के परिवार में दुख का माहौल है वही दो मासूम छोटे-छोटे बच्चों के सर से मां का साया उठ गया और हर कोई अब यही कह रहा है कि इन मासूम बच्चों की देखभाल कौन करेगा भले ही पिता अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा ले लेकिन वह मां की जगह नहीं ले सकता ।
फैजाबाद शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोदहा इलाके की रहने वाली 25 वर्षीय दीपा जायसवाल का अपने पति से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया जिसके बाद ससुराल पक्ष के बताए घटनाक्रम के मुताबिक दीपा ने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी । मामले की खबर जब परिजनों को हुई तो उन्होंने पंखे पर झूल रही दीपा को नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है । फिलहाल प्राथमिक तौर पर घटना आत्महत्या ही प्रतीत हो रही है फिर भी पुलिस मृतका के माता-पिता के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है । इस दुखद घटना के बाद दीपा के दोनों मासूम बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।
Published on:
29 Jun 2016 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
