scriptकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एससी ओबीसी आरक्षण को लेकर दिया बड़ा बयान | Minister Anupriya Patel Big Statment On Sc St OBC reservation | Patrika News

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एससी ओबीसी आरक्षण को लेकर दिया बड़ा बयान

locationफैजाबादPublished: Sep 07, 2018 02:13:21 pm

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकारी नौकरियों में एससी एसटी और ओबीसी की भागीदारी को लेकर पीएम मोदी से बात हुई है और जल्द ही सकारात्मक परिणाम निकलेगा


फ़ैज़ाबाद : फैजाबाद पहुंची अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्ग को भागेदारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है | केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आरक्षण के लिहाज से अनुसूचित जाति जनजाति व ओबीसी को सरकारी नौकरी में भागेदारी नहीं मिली लेकिन केंद्र सरकार अब इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने जा रही है | केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति को साढ़े बाईस प्रतिशत ओबीसी को 27% का आरक्षण मिला है लेकिन अनुसूचित जाति जनजाति को सरकारी नौकरियों में अभी तक केवल 10% भागीदारी ओबीसी को मात्र साढ़े पांच प्रतिशत भागेदारी ही मिल सकती है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री से बात हुई है और जल्द ही इसका सकारात्मक परिणाम निकलेगा।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकारी नौकरियों में एससी एसटी और ओबीसी की भागीदारी को लेकर पीएम मोदी से बात हुई है और जल्द ही सकारात्मक परिणाम निकलेगा

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 1931 के बाद पहली बार 2021 में ओबीसी की जनगणना होने जा रही है जिससे यह पता चलेगा कि ओबीसी की वास्तविक जनसंख्या कितनी है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी अपना दल ने सरकार से मांग रखी है कि OBC का एक अलग से मंत्रालय का गठन किया जाए। जिस तरह से अल्पसंख्यक मंत्रालय है ट्राइबल अफेयर का मंत्रालय है उसी तरह से OBC का भी अपना एक अलग मंत्रालय हो। 2019 में चुनाव लड़ने के सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह एनडीए के घटक दल है और एनडीए के साथ रहकर ही 2019 का चुनाव लड़ेगी। समय आने पर सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा और सम्मानजनक सीटों पर अपना दल लोकसभा चुनाव लड़ेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अनुप्रिया पटेल अपना दल के विस्तारीकरण को लेकर फैज़ाबाद के साकेत महाविद्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो