scriptजमीन खुद की पर भवन किराए पर | Rent to own building land | Patrika News

जमीन खुद की पर भवन किराए पर

locationफैजाबादPublished: Aug 27, 2016 11:45:00 pm

Submitted by:

​babulal tak

व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। सरकारी सिस्टम सोया पड़ा है। जमीन होने के बाद भी उप डाकघर पंद्रह बरसों से किराए के भवन में चल रहा है।

रियांबड़ी में अर्से पूर्व शुरू हुआ उपडाकघर आज भी भवन सहित अन्य सुविधाओं का मोहताज है। उप डाकघर की जमीन होने के बावजूद यह किराए के दो कमरों में संचालित हो रहा है। इसका कारण ये कि भवन को स्वीकृति नहीं मिली। उप डाकघर के रूप में क्रमोन्नत होने से लेकर अब तक किराए के भवन में संचालित हो रहा है। इसके अधीन आने वाली शाखाओं का लेखा जोखा, डाक वितरण प्रणाली क्रियान्वयन भी इसी उपडाकघर से होता है। करीब पन्द्रह वर्ष पूर्व सदर बाजार से भवन स्थानांतरित होकर रायका बाग इलाके के दो कमरों में डाक कर्मचारी सेवाएं दे रहे है। अठारह वर्ष पूर्व १९८४ में ग्राम पंचायत रियां बड़ी की ओर से उपडाक घर निर्माण के लिए भूखंड आवंटन किया गया, लेकिन डाक विभाग ने जमीन पर अपना भवन नहीं बना कर किराए के भवन में संचालित कर रहे हैं। जिससे हर साल किराए के मद में हजारों रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी किसी को इसकी चिंता नहीं है। इसकी वजह यह भी है कि सरकार के राजस्व को भले ही चपत लगे और किसी का क्या जाता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो