script14 घंटे की बरसात ने खोल दी योगी सरकार के विकास की पोल अयोध्या फैजाबाद में हर जगह पानी पानी | Negligence in development work of Yogi Government In Ayodhya Faizabad | Patrika News

14 घंटे की बरसात ने खोल दी योगी सरकार के विकास की पोल अयोध्या फैजाबाद में हर जगह पानी पानी

locationफैजाबादPublished: Sep 04, 2018 03:48:38 pm

तीन लोगों की मौत से मचा मातम अभी और बरसात होने की आशंका से सहमे लोग

Negligence in development work of Yogi Government In Ayodhya Faizabad

14 घंटे की बरसात ने खोल दी योगी सरकार के विकास की पोल अयोध्या फैजाबाद में हर जगह पानी पानी

फैजाबाद : जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर में जगह-जगह जलभराव हो गए है। जिले में मिट्टी की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई वंही 5 लोग घायल हुए हैं जबकि आकाशीय बिजली गिरने से 3 घर धराशाई हुए हैं और तीन भैंसों की मौत भी हुई है। जिले में भारी बारिश से शहर में पानी ही पानी नजर आ रहा है यहां तक कि अधिकारियों के आवास में पानी घुस गया है। SP ग्रामीण संजय कुमार की के आवास में पानी भरा तो बगल में ही डीआईजी पीएसी कार्यालय में भी पानी ही पानी नजर आया। इसी तरह से रोडवेज बस स्टॉप पानी से लबालब नजर आया। सिविल लाइन पुष्पराज मार्ग घुटनों तक पानी भर गया। नाला चोक होने के कारण शहर में पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश से पूर्व नगर निगम की भारी लापरवाही सामने आई है कि बारिश के पानी निकलने के लिए नालों को भी साफ नहीं करवाया गया है।
तीन लोगों की मौत से मचा मातम अभी और बरसात होने की आशंका से सहमे लोग

लगातार हो रही बरसात ने शहर में वाटर ड्रेनेज सिस्टम को भी आइना दिखा दिया है | नाली चोक होने के कारण शहर के बारिश का पानी बह नहीं पा रहा है। सिंचाई विभाग PWD विभाग के कार्यालय में भी जल भराव हुआ है। भारी बारिश से जिले में तारुन पूराकलंदर व खंडासा थाना क्षेत्र में मिट्टी की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई 5।लोग घायल हुए है। आकाशीय बिजली गिरने से तीन घर धराशाई हुए और तीन मवेशियों की भी मौत हो गई है। जिला प्रशासन भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है।बताते चलें सोमवार कि सुबह से ही फैजाबाद जनपद में लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है | वही सोमवार मंगलवार की रात तेज गरज-चमक के साथ लगातार हुई बारिश ने अयोध्या फैजाबाद शहर के तमाम इलाकों को जलमग्न कर दिया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो