script

पड़ताल : फिर सामने आ सकता है अवध यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट बनाने का मामला

locationफैजाबादPublished: Sep 20, 2018 11:29:24 am

अवध यूनिवर्सिटी के सामने चल रहे कुछ साइबर कैफे से की जा रही हैं संदिग्ध गतिविधियाँ

New Case for making false marksheets of Awadh University Faizabad

पड़ताल : फिर सामने आ सकता है अवध यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट बनाने का मामला

फैजाबाद : कुछ दिनों पूर्व अवध विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed के एक छात्र को जारी किए गए एडमिट कार्ड में अमिताभ बच्चन का फोटो लगे होने का मामला चर्चा का केंद्र बना था | वही एक बार फिर से अवध विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली मार्कशीट के फर्जीवाड़े की खबर से भी हड़कंप मचा हुआ है | छात्रों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीमों ने अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के सामने स्थित कई साइबर कैफे की सघन जांच और पड़ताल की है | जिसमें कुछ आपत्तिजनक तथ्य सामने आए हैं | वही इस जांच में फैजाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय मैं कार्यरत एक लिपिक की संलिप्तता पर भी सवाल उठाए हैं जिस से पुलिस ने पूछताछ की है |
अवध यूनिवर्सिटी के सामने चल रहे कुछ साइबर कैफे से की जा रही हैं संदिग्ध गतिविधियाँ

चौकाने वाले मामले में फैजाबाद के नाका क्षेत्र में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने कई साइबर कैफे खुले हुए हैं | जहां पर छात्रों के फॉर्म भरने से लेकर अन्य दस्तावेजी कामकाज दुकानदार करते हैं | लेकिन इसकी आड़ में फर्जी मार्कशीट बनाने का मामला भी सामने आ सकता है | कुछ दिनों पूर्व छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस टीम बीते कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही थी | जिसके बाद विश्वविद्यालय परिसर के गेट के सामने ही एक साइबर कैफे से फर्जी मार्कशीट मिलने की जानकारी सूत्र दे रहे हैं | हालांकि पुलिस अभी खुलकर कुछ बोलने से पीछे हट रही है और जल्द ही इस मामले में अंजाम तक पहुंचने के बाद पूरे प्रकरण से पटाक्षेप की बात कह रही है | लेकिन इतना जरूर है कि जांच में कुछ न कुछ ऐसा मौजूद है जो वह चौकाने वाला है |
पुलिस टीम को जांच में मिले हैं अहम् सुराग यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी से हो रही है पूछताछ

एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया के मुताबिक जांच के दौरान कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं इस संबंध में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है | इस बात की पुष्टि की जा रही है कि कहीं फर्जी मार्कशीट बनाने का कोई गिरोह सक्रिय नहीं है | दिलचस्प बात ये है कि फैजाबाद के अवध विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट बनाने का यह कोई नया मामला नहीं है | इससे पहले भी फर्जी मार्कशीट बनाने के कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं | जिसमें दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे जीतेंद्र सिंह तोमर की डिग्री का मामला भी शामिल था | फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

ट्रेंडिंग वीडियो