scriptमासूम बच्चों को दिमागी बुखार से बचाने के लिए शुरू हुई नयी पहल | New initiatives to save children from brain fever | Patrika News
फैजाबाद

मासूम बच्चों को दिमागी बुखार से बचाने के लिए शुरू हुई नयी पहल

जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इसका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है

फैजाबादSep 24, 2018 / 07:03 pm

अनूप कुमार

New initiatives to save children from brain fever

मासूम बच्चों को दिमागी बुखार से बचाने के लिए शुरू हुई नयी पहल

फैजाबाद : जिला अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने जनपद में 01 से 15 अक्टूबर तक संचालित किए जाने वाले ‘‘संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े‘‘ को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए जिससे कोई भी बच्चा या व्यक्ति संचारी रोगों, दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगो से पीड़ित न हो इसके प्रभावी नियंत्रण हेतु अन्तर्विभागीय समिति सक्रिय रूप से कार्य करें | जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इसका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है यह रोग किसी भी आयु वर्ग के लोगो को हो सकता है। इस हेतु माह अप्रैल में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े तथा जुलाई में विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह का आयोजन किया जा चुका है जिससे दिमागी रोग से होने वाली मृत्यु की दर में भारी कमी आई है उन्होंने कहा कि वर्तमान में वर्षा के उपरांत विभिन्न संचारी रोगों के फैलने की संभावना होती है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के रूप में मनाते हुए साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, खुले में शौच से मुक्ति, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए ग्रसित व्यक्तियों के उपचार व इसके बचाव के बारे में जनसामान्य तक पहुंचाने एवं सभी जानकारियों की उपलब्धता सुलभ तरीके से पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि इसके उपचार से बेहतर बचाव है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तर पर तैनात सभी कर्मचारी विशेष सतर्कता बरते तथा इसके लिए ग्राम प्रधानो का भी सहयोग लें।

जिलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग को कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने, एईएस/जेई रोग से विकलांग कुपोषित बच्चों को अति कुपोषित बच्चों की भांति पुष्टाहार उपलब्ध कराने, विकलांग बच्चों को प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने तथा एएनएम एवं एवं आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग को ग्रामों में नालियों की साफ-सफाई, झाड़ियों को कटवाने, उथले हैंडपंपों को लाल रंग से चिन्हिकरण, इंडिया मार्का-2 हैंडपंप/प्लेटफार्म की मरम्मत कराने, फाॅगिंग कराने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग को स्कूलो के माध्यम से रैली निकलवानें एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे। उन्होनें कहा कि विद्यालयों मे प्रतिदिन एक विशेष कक्षा संचालित की जाये जिसमें जेई/एईएस एवं अन्य वेक्टर जंनित रोगो के विषय में बच्चों को शिक्षित किया जाये।
जिलाधिकारी डा0 कुूमार ने नगर निगम को शहरी क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु खुली नालियों को ढ़कनें की व्यवस्था, कचरें की सफाई, फागिंग करवाने एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, कृषि विभाग को आवासीय क्षेत्रों के आस-पास छुछन्दर, चूहों आदि को नियंत्रित करने हेतु उपाय करने, पशुपालन विभाग को आबादी वाले क्षेत्रो केबाड़ों को दूर करने एवं जानवरों के पालन स्थल को स्वच्छ रखने तथा दिव्यांग कल्याण विभाग को दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास हेतु सहायक उपकरणों का वितरण कराने के निर्देश दिये।

Home / Faizabad / मासूम बच्चों को दिमागी बुखार से बचाने के लिए शुरू हुई नयी पहल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो