फैजाबाद

इस साल एक साथ पड़ रहे हैं पुरुषोत्तम मास और रमजान दिखेगी भारत की सांझी विरासत की झलक

अधिकमास में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान भंडारे और मुस्लिम समुदाय के रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना बड़ी चुनौती

फैजाबादMay 16, 2018 / 11:43 am

अनूप कुमार

Purushottam Mas Ramjan 2018

फैजाबाद : लम्बे समय बाद आया है ऐसा मौका जब भगवान् शिव की आराधना का प्रमुख मास पुरुषोत्तम मास और मुस्लिम समुदाय की इबादत का बेहद पाक महीना रमजान एक साथ एक ही दिन शुरू हो रहा है और लगभग एक ही दिन समाप्त भी होगा . बुधवार से भगवान शिव की राधना का पवित्र मास मलमास प्रारम्भ हो गया है ,वहीँ गुरुवार से पूरी शिद्दत से मुस्लिम समुदाय रोजे रखकर खुदा की इबादत करेंगे , दोनों समुदायों की आराधना का यह विशेष समय पूरे 30 दिन चलेगा . दोनों समुदायों के इस पर्व को मनाने के लिए फैजाबाद जिला प्रशाशन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं . जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 17 मई से रमजान का माह प्रारम्भ हो रहा है . इस अवसर पर इस्लाम धर्मावलम्बियों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः शहरी सायंकाल मस्जिदों में तराबी तथा रोजा इफ़्तार के कार्यक्रम किये जायेगें तथा मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा मस्जिदों में बड़ी संख्या में 05 वक्त की नमाज अदा की जायेगी. चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का त्यौहार दिनांक 16 जून को मनाया जाना सम्भावित है. रमजान माह में 18 मई, 25 मई, 01 जून, 8 जून शुक्रवार एवं दिनाक 15 जून को रमजान का अन्तिम शुक्रवार (जमातुलविदा) पड़ेगा. अन्तिम शुक्रवार के अवसर पर मस्जिदों में अलविदा की नमाज सामूहिक रूप से अदा की जायेगी. 16 जून को ईद-उल-फितर के त्यौहार के अवसर पर ईद की नमाज नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख ईदगाहों के मस्जिदों में तथा कहीं-कहीं मस्जिदों में कम जगह होने के कारण लोग मस्जिदों एवं ईदगाहों के सामने सड़को आदि पर भी नमाज अदा करते है. इसलिए मस्जिदों एवं नमाजियों के आवगमन मार्गो पर विशेष सतर्कता अपेक्षित है.
अधिकमास में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान भंडारे और मुस्लिम समुदाय के रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना बड़ी चुनौती

जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील स्थानों पर चौकसी एवं जिले में सौहार्द का वातावरण कायम रहे, इसके लिए समुचित प्रबन्ध समय से पहले सुनिश्चित कर लिया जाय, ताकि त्यौहार पर अमन-चैन कायम रहे तथा कट्टरपंथियों, असामाजिक तत्वों एवं समाज विरोधी ताकतों द्वारा कुत्सित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ऐसे कार्य न किय जा सकें, जिससे कानून व्यवस्था/ साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो. अतः उनकी गतिविधियों पर सतर्क एवं कड़ी दृष्टि रखना आवश्यक है. उक्त के अतिरिक्त वर्तमान में परम्परागत रूप से ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को अयोध्या एवं फैजाबाद नगर क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे हिन्दू श्रद्धालु द्वारा दर्शन पूजन एवं प्रसाद का वितरण आदि कार्यक्रम किया जा रहा है. जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है तथा मन्दिरों के आस-पास श्रद्धालुओं की भीड़ भी एकत्रित होती है. वर्तमान में इस अवसर पर भी पूर्ण सर्तकता बनाये रखने की आवश्यकता है, छोटी-छोटी बातों को लेकर एकाएक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है और अवांछनीय तत्व स्थिति का लाभ उठाकर साम्प्रदायिक दुर्भावना फैलाने का प्रयास कर सकते है. रमजान/ईद-उल-फितर के दौरान आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों/अराजक तत्वों द्वारा अप्रिय घटनायें की जा सकती है, इसलिए ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखी जाये.
अयोध्या फैजाबाद की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट, अयोध्या तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में सद्भावना एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं ईदगाह अथवा नमाज पढ़ने के स्थल पर कोई विवाद तो नहीं है. यदि ऐसा पाया जाता है, तो स्थानीय सम्भ्रान्त लोगों/शान्ति समितियों की अपने-अपने क्षेत्रों के थानों पर पर्व के पूर्व बैठक करके सम्भावित विवाद को निपटायें एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई नई परम्परा न पड़ने पाये. उक्त त्यौहार के दिन ***** बाड़ों से ***** का बाहर निकलना प्रतिबन्धित किया जाता है, यह प्रतिबन्ध पूरो दिन सम्पूर्ण नगर क्षेत्र फैजाबाद/अयोध्या के साथ पूरे जिले में प्रभावी होगा. इस पर भी पूर्णतया प्रतिबन्ध का पालन नगर क्षेत्र में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारीगण एवं जिले के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने थानाध्यक्षों के माध्यम से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगें।जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त अवसरों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर मजिस्ट्रेट, फैजाबाद नगर क्षेत्र तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या, अयोध्या नगर क्षेत्र एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय बनाकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्णतया उत्तरदायी होगें.
 

Home / Faizabad / इस साल एक साथ पड़ रहे हैं पुरुषोत्तम मास और रमजान दिखेगी भारत की सांझी विरासत की झलक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.