scriptकेंद्र सरकार पर चलेगा रामलला का चाबुक राम भक्तो ने दिया ज्ञापन | Ram devotee gave the memorandum of Ramlal | Patrika News
फैजाबाद

केंद्र सरकार पर चलेगा रामलला का चाबुक राम भक्तो ने दिया ज्ञापन

केंद्र सरकार की दोहरी नीति के व मंदिर निर्माण को लेकर महाराणा प्रताप युवा संगठन के कार्यकर्ताओं श्री रामलला को दिया ज्ञापन

फैजाबादSep 22, 2018 / 10:51 pm

Satya Prakash

ayodhya

केंद्र सरकार पर चलेगा रामलला का चाबुक राम भक्तो ने दिया ज्ञापन

अयोध्या : केंद्र सरकार की दोहरी नीति व राम नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण को लेकर मध्य प्रदेश से आये महाराणा प्रताप युवा संगठन के राम भक्त कार्यकर्ताओं ने श्री रामलला का दर्शन कर ज्ञापन दिया.
6 सूत्रीय मांगो के साथ पहुंचे रामलला के दरबार
राम मंदिर निर्माण सहित 6 सूत्रीय मांगो के लेकर विशाल रथ के साथ शोभा यात्रा के माध्यम से राम नगरी अयोध्या पहुंचें यह शोभा यात्रा मध्य प्रदेश के चिंतामन गणेश मंदिर सीहोर से चलकर राम नगरी अयोध्या पहुची. जहाँ सरयू में स्नान कर राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय परमहंस दास के समाधि स्थल पर पहुचे और श्रद्धा निवेदित करते हुए रथ यात्रा के साथ रामलला के शरण में पहुचें और रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास के माध्यम से अपने मांगो को रामलला तक पहुँचाया. यह 6 सूत्रीय मांग पत्र राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का हो निर्माण, देश में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध करने के साथ गौहत्या करने वाली को फांसी की सजा देने का कानून बने, आर्थिक के आधार पर आरक्षण मुक्त भारत हो, हर ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण हो, देश में एक कानून लागू हो, से केंद्र सरकार द्वारा पास किये एससी एसटी कानून में संसोधन होने की मांग किया गया.
देश के राजनेताओं को मिले सद्बुद्धि
वहीँ महाराणा प्रताप युवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान सिंह बघेला पत्रिका टीम से बात करते हुए बताया कि यह संगठन की यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं कि जिस प्रकार से देश में gst लागु किया गया उसी प्रकार से राम मंदिर का निर्माण को लेकर कानून लागू कर मंदिर का निर्माण हो, देश में गौहत्या बंद हो और गौ हत्यारों को फांसी की सजा के लिए कानून बने. आरक्षण मुक्त भारत बने जिससे लोग स्वतन्त्र हो कर रहें इसके साथ एससी एसटी कानून को समाप्त किया जाये क्यों कि आज केंद्र सरकार ने जो यह एससी एसटी कानून पास किया हैं बहुत गलत तरीके से किया हैं इस कानून ने हिन्दुओ को दो भाग में बाँट दिया हैं जब कि इसके पूर्व की सरकार अभी तक हिन्दू मुस्लिम करवा रही थी और भाजपा ने हिन्दुओ के ही दो टुकडे कर दिए इसलिए आज रामलला को 6 सूत्रीय मांगों द्वारा देश के सभी नेताओ को सद्बुद्धि देने की कामना किया हूँ.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो