scriptरामजन्मभूमि आतंकी हमला : 13 साल का लंबा वक्त फिर भी नही मिली रामलला के गुनहगारों को सज़ा | Ram Janm Bhoomi Ayodhya Atanki Hamla Latest Update | Patrika News

रामजन्मभूमि आतंकी हमला : 13 साल का लंबा वक्त फिर भी नही मिली रामलला के गुनहगारों को सज़ा

locationफैजाबादPublished: Jul 04, 2018 04:00:43 pm

जुलाई 2005 को रामजन्मभूमि पर लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन ने किया था फिदायीन हमला मारे गए थे पांच आतंकी

Ram Janm Bhoomi Ayodhya Atanki Hamla Latest Update

Ayodhya Atanki Hamla


फैजाबाद : 5 जुलाई 2005 को अयोध्या के रामजन्मभूमि विवादित परिसर पर फिदायीन हमला हुआ था.कल इसकी 13 वी बरसी है.फिदायीन हमले के 13 साल पूरे हो गये है लेकिन अयोध्या को अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है.अयोध्या इंतजार कर रही है न्याय का,मर्यादा पुरषोत्तम भगवान् राम भी इंतजार कर रहे है न्याय का.राम रामजन्मभूमि हमले के 13 साल बीत जाने के बाद भी भगवान् राम को आज भी इंसाफ का इंतजार है . भगवान् राम और अयोध्या के गुनाहगार जेल में तो बंद है लेकिन मुक़दमा विचाराधीन होने के कारण उन्हें सजा नहीं मिल पा रही है . पिछले 13 साल से अयोध्या मामले का इलाहाबाद सेशन कोर्ट में मुक़दमा चल रहा है और इस मामले में भगवान् राम और अयोध्या आज भी फैसले के इंतज़ार में है.आज से 13 साल पहले 5 जुलाई 2005 को रामजन्मभूमि पर लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन का फिदायीन हमला हुआ था जिसमे पांचो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था और इस मामले में अलग अलग जगहों से 5 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किये गए थे.
5 जुलाई 2005 को रामजन्मभूमि पर लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन ने किया था फिदायीन हमला मारे गए थे पांच आतंकी

5 जुलाई 2005 को अयोध्या में भगवान् राम के अस्थायी मंदिर पर 5 आतंकवादियों ने हमला किया था.जिसमे पांचो आतंकवादियों समेत 7 की मौत हो गयी थी . इस हमले में अयोध्या का एक गाइड और एक महिला भी जिंदगी से हाथ धो बैठी थी.इस मामले पुलिस ने धारा 147,148,149,295,307, 302, 353,153,153A,153B,120B,7 CLA एक्ट और 16,18,19,20 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत सर्विलांस के जरिये आशिफ इक़बाल ,डा इरफ़ान, मो अज़ीज़ ,मो शकील और मो नसीम को गिरफ्तार किया था जो इस समय इलाहाबाद के नैनी जेल में बंद है . यह मुकदमा फैजाबाद के वकीलों के विरोध के चलते 20 सितम्बर 2006 को इलाहाबाद ट्रांसफर कर दिया गया था जो आज भी विचाराधीन है. वहीँ इस मामले में 13 साल से सबूतों और गवाहों की गवाही के बीच इस मामले में कोर्ट का फैसला अभी तक नहीं आ पाया है और रामलला को भी अपने गुनहगारों को सज़ा मिलने का इंतजार है .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो