scriptदीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने अयोध्या पहुचीं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा | Ram Nagari Ayodhya in preparation for Deepawali festival | Patrika News

दीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने अयोध्या पहुचीं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा

locationफैजाबादPublished: Sep 09, 2018 10:59:34 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी को लेकर सरयू घाट, राम की पैडी के सौंदर्यीकरण के कार्यो का पर्यटन मंत्री ने किया निरिक्षण

ayodhya

दीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने अयोध्या पहुचीं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा

अयोध्या : भगवान श्री राम नगरी अयोध्या में दीपावली पर्व को लेकर इस वर्ष तीन दिवसीय दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाना हैं. जिसको लेकर अयोध्या के सरयू घाट व राम की पैडी के सौंदर्यीकरण का कार्यो किया जा रहा हैं इन कार्यो के प्रगति का निरिक्षण करने उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा अयोध्या पहुँचीं.
राम पैडी में लगाया जा रहा घटिया सामग्री
राम पैडी की सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहे कार्यो का जायजा लेने अयोध्या पहुचें पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने सरयू घाट सहित राम की पैडी का भी निरिक्षण किया. राम की पैडी में चल रहे कार्यो में घटिया पत्थर व मैटेरियल लगाये जाने को लेकर नाराजगी जताई और किये कार्यो की जाँच कराये जाने के भी निर्देश दिए इसके साथ अयोध्या के तुलसी उद्यान के सौंदर्यीकरण के साथ बन फुटवे को भी देखा अयोध्या के राम की पैडी व तुलसी उद्यान में चल रहे कार्यो को अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया तथा दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में होने वाले अन्य तैयारियों को लेकर अधिकारियो के साथ बैठक किया गया.
15 दिन पर कार्यो का होगा निरिक्षण
उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने पत्रिका टीम से खास बातचीत में बताया कि इस वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम तीन दिनों तक होना तय किया गया हैं जिसमे रामलीला झांकियां , दीप प्रज्ज्वलन, अन्य कार्यक्रम किये जाने हैं बताया कि आज अयोध्या में विकास के लिए पर्यटन के माध्यम से जो धनराशि दिया गया हैं उसके कार्यो निरिक्षण किया गया हैं तथा अयोध्या में होने दीपोत्सव कार्यक्रम में राम की पैडी सरयू तट अन्य सभी स्थानों पर कार्य किया जा रहे हैं कुछ लोगो के शिकायते हैं कि अभी जिसका निरिक्षण किया गया अभी अधिकारियो के साथ बैठकर बात किया जायेगा इन सभी कार्यो को लेकर समय अवधि बताया किया गया था कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक सभी कार्य हो जाने चाहिए, कार्य किया जा रहा हैं लेकिन कार्यदायी संस्थानो का के अनुसार बरसात के कारण कार्य करने में दिक्कते आ रही हैं जिसको लेकर हर 15 दिन में मार्निट्रिंग किया जाएगा.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो