लाल पत्थरो से सवरेंगी राम नगरी अयोध्या की सड़के
राम नगरी अयोध्या के मुख्य धार्मिक स्थलों व मंदिरों को जोड़ने वाले मार्गो पर लगेंगे सोनभद्र के लाल पत्थर

सत्य प्रकाश
अयोध्या : त्रेतायुग की अयोध्या की तरह सजेगी आज के अयोध्या की सड़कें राम नगरी अयोध्या में मंदिरों के साथ अब मुख्य सडको पर भी लगाया जाएगा ऐतिहासिक लाल पत्थर जिसकी स्वीकृति शासन द्वारा दिया जा चुका है अयोध्या के राम कोट क्षेत्र व अन्य मुख्य स्थलों को जोड़ने वाले मार्गो में 11 किलो मीटर पर लाल पत्थर लगाया जाना है जो कि सावन मेला समाप्त होते ही इसका कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.
त्रेतायुग की तरह दिखेंगी राम नगरी अयोध्या
राम नगरी अयोध्या को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सौंदर्यीकरण को लेकर कई योजनाये स्वीकृत की है जिससे अयोध्या को पुराणी ऐतिहासिक महत्व मिल सके और देश विदेश से पर्यटन अयोध्या भी पहुचे इसके लिए कई नई योजनाये प्रस्तावित है जिसमे राम की पैडी का सौंदर्यीकरण, सरयू घाटो का विकास, के साथ प्राचीन इमारतो को सौंदर्यीकरण तथा राम कथा संकुल, आधुनिक व धार्मिक बस स्टेशन, का भी कार्य किया जा रहा है जो कि जल्द कार्य पूरा किया जा सकेगा वहीँ इन विकास के कार्यो के साथ अयोध्या के मुख्य मंदिरों व सभी मुख्य धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्गो को भी सवारने के लिए सरकार द्वारा सडको पर ऐतिहासिक पत्थरो को लगाने का कार्य करने जा रही है. जिससे यह अयोध्या फिर त्रेतायुग की तरह दिखे.
33 करोड़ की बजट से सवरेंगी अयोध्या को सड़कें
जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने बताया कि अयोध्या के राम कोट में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, सहित सहित अन्य दर्जनों मुख्य स्थल को जोड़ने वाले मार्गो को सोनभद्र के लाल पत्थर से सवारने का कार्य किया जाना है इसके लिए शासन द्वारा मंजूरी मिल गया है इस योजना में अयोध्या में अन्दर 11 किलो मीटर पर कार्य किया जाना है इसके लिए 37 करोड़ का बजट पास किया गया है जो कि सावन मेला के समाप्त होते ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
अब पाइए अपने शहर ( Faizabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज