7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज भी पुलिसवालों ने वाहन चालकों को रोका लेकिन चालान नही किया बल्कि दिया ये तोहफ़ा

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फैजाबाद में हुआ एक दिलचस्प आयोजन

2 min read
Google source verification
RTO Faizabad distributed free helmets to bike Drivers

BJP MLA Ved Prakash Gupta

फैजाबाद : सड़क पर आये दिन होने वाले हादसों और इनमे लगातार हो रहे बेगुनाह लोगों की मौत के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने को लेकर आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार की दोपहर आरटीओ विभाग ने हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस जागरूकता अभियान में स्वय नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे . इस विशेष जागरूकता अभियान में बिना हेलमेट लगाए सड़क पर चल रहे बाइक सवारों का आज चालान नहीं काटा गया बल्कि उन्हें फ्री में हेलमेट मुहैया कराया गया . इस दौरान सड़क से गुजर रही महिलाओं को भी जागरुक किया गया कि वह अपने पति अपने पिता अपने बेटे को हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें . यह आयोजन शहर के रिकाबगंज चौराहे पर किया गया जिसमे बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए .

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फैजाबाद में हुआ एक दिलचस्प आयोजन

बुधवार की दोपहर भी फैजाबाद शहर के रिकाबगंज चौराहे पर भीड़ भाड़ थी इसी भीड़ में मौजूद पुलिसकर्मी बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चालकों को रोक रहे थे ,कई वाहन चालक ये सोच रहे थे कि आज उनकी गाडी का चालान होना तय है . लेकिन आज की तस्वीर बिलकुल अलग दिखी आरटीओ विभाग ने शहर के रिकाबगंज चौराहे पर हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. जागरूकता अभियान के तहत 22 बिना हेलमेट के बाइक सवारों को आरटीओ विभाग ने फ्री में हेलमेट मुहैया कराया और गुजारिश कि कि वो जब भी सड़क पर निकले हेलमेट लगाकर निकले. इसी तरह से चार पहिया वाहनों के मालिक और ड्राइवरों को भी जागरुक किया गया कि वे वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें . सड़क पर गुजर रही महिलाओं को भी जागरुक किया गया कि जब भी उनके पति उनके पिता या उनके बेटे घर से निकले तो हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ,एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय, सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ,एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे .