script

गरीबों को घर बाँट रहे पीएम मोदी रामलला को भी दे दें एक आवास – साध्वी प्राची

locationफैजाबादPublished: Sep 12, 2018 05:11:51 pm

अयोध्या में एक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पहुंची साध्वी प्राची ने मंदिर निर्माण में देरी को लेकर बीजेपी को कोसा

Sadhvi Prachi big Statment On Pm narendra modi and Ram Mandir

Sadhvi Prachi And PM Narendra Modi

अयोध्या : एक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अयोध्या पहुंची से विश्व हिंदू परिषद नेत्री साध्वी प्राची का एक और बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास आवंटित कर रहे हैं उसी तरह से हमारे आराध्य प्रभु भगवान श्रीराम को भी एक आवास दे दें।उन्होंने कहा कि हमारे प्रभु टाट में रह रहे हैं और नेता ठाठ में रह रहे हैं यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा।उन्होंने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि जल्द से जल्द भगवान श्री राम के लिए एक आवास उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि नेता एसी में रह रहे हैं और हमारे प्रभु आराध्य टेंट में। यह देख कर दुख होता है। साध्वी प्राची ने भगवान श्रीराम को भी गरीब की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। जिसके लिए वे प्रधानमंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मांग रही है।
अयोध्या में एक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पहुंची साध्वी प्राची ने मंदिर निर्माण में देरी को लेकर बीजेपी को कोसा

साध्वी प्राची ने सांसद उदित राज के उस बयान पर कड़ी निंदा की जिसमें सांसद उदित राज ने मंदिरों की संपत्ति से जनकल्याण की बात कही है। साध्वी प्राची ने सांसद उदित राज को मूर्ख भी कह डाला।साध्वी प्राची ने कहा कि उदित राज मस्जिद और चर्च की संपत्ति से जन कल्याण कराएं वह बौद्धिस्ट हैं उनके पास भी संपत्ति है वह अपनी संपत्ति से जनकल्याण कर सकते हैं वह हिंदुओं को कमजोर न समझें।दरअसल सांसद उदित राज का बयान आया है कि मंदिरों की संपत्ति से सरकार जन कल्याण करवाएं जिसके बाद साध्वी प्राची का यह बयान आया है। साध्वी प्राची ने कहा कि कि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए वे अयोध्या के संतो महंतों से मुलाकात कर रही है और जल्द ही इसकी तारीख भी तय कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब कोई उनके धैर्य की परीक्षा ना लें।अयोध्या में जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए।उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ में साधु संत और राम भक्त इकट्ठा होंगे और राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो