scriptमोदी के जन्म दिन पर कार्यकर्ताओ ने लिया बड़ा संकल्प | Sanitation campaign in Ayodhya on Modi birthday | Patrika News

मोदी के जन्म दिन पर कार्यकर्ताओ ने लिया बड़ा संकल्प

locationफैजाबादPublished: Sep 17, 2018 01:21:06 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम नगरी अयोध्या में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने लिया संकल्प

ayodhya

मोदी के जन्म दिन पर कार्यकर्ताओ ने लिया बड़ा संकल्प

अयोध्या : देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68 वें जन्म दिन पर धार्मिक नगरी अयोध्या में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने उनके सपनो को साकार करने को लेकर सरयू घाट के ऋणमोचन घाट पर सफाई करते हुए स्वच्छ भारत बना में पूरा सहयोग देने को लेकर श्रम दान करने का संकल्प लिया.
मोदी के सपनो को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओ ने लिया संकल्प
धार्मिक नगरी अयोध्या में चल रहे 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान को प्रति अलग अलग क्षेत्रो में बीजेपी के कार्यकर्ताओ के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं जो कि यह अभियान 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलेगा इस अभियान के दौरान आज अयोध्या नगर के ऋणमोचन घाट पर सफाई किया गया वहीँ आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन होने पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ व समर्थको ने स्वच्छ भारत अभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता बनाने के साथ स्वयं श्रम दान करते हुए अन्य लोगो से भी सप्ताह में 2 दिन श्रम दान कर सहयोग करने की अपील करने का संकल्प लिया.इस दौरान मुख्य रूप से मेयर ऋषिकेश उपद्ध्याय, रमापति पाण्डेय, डाक्टर बीडी दिवेदी, रमेश दास, वीरचन्द्र मांझी, कमलाकांत सुन्दरम, आलोक मिश्रा. कनक बिहारी. राम नारायण मौर्या. रमाकांत, वीरेंद्र पाण्डेय, विनोद श्रीवास्तव, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
अयोध्या को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए क्षेत्रवाशियों से की अपील
इस अभियान के सहभागी रहे अयोध्या नगर निगम महापौर ऋषिकेश उपद्ध्याय ने बताया कि देश गौरवांवित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्म दिवस हैं जिन्होंने निरंतर देश की सेवा की और देश को एक बुलंदी पर पहुचाया हैं. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओ ने संकल्प के साथ मोदी के सपनो को पूरा करने का लक्ष्य हैं. जिसके तहत अयोध्या नगर में सफाई अभियान किया जा रहा हैं. आज ऋणमोचन घाट वार्ड में नगर कार्यकर्ताओ के साथ सफाई अभियान चलाया गया साथ ही क्षेत्र वाशियों से भी अपने घरो के आसपास की सफाई कर नगर को सवच व सुन्दर बनाने की अपील किया गया हैं. इसके साथ ही देर शाम को सरयू नदी के घाट पर महाआरती के साथ मोदी के लम्बी उम्र के लिए सरयू में दीप दान भी किया जाएगा. .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो