scriptगली मोहल्ला अबकी बार आम आदमी की सरकार के नारे के साथ आप उतरी मैदान में | Sanjay Singh addressed Nagar Nikay Chunavi Jansabha in Faizabad | Patrika News
फैजाबाद

गली मोहल्ला अबकी बार आम आदमी की सरकार के नारे के साथ आप उतरी मैदान में

फैजाबाद के बीकापुर क्षेत्र में आप ने आयोजित की अपनी पहली चुनावी जनसभा

फैजाबादNov 07, 2017 / 10:32 am

अनूप कुमार

Sanjay Singh addressed Nagar Nikay Chunavi Jansabha in Faizabad

Aap Faizabad

फैजाबाद .उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव में जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस सहित कई अन्य दल चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं, वही दिल्ली में अपनी सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी ने भी यू पी नगर निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर दी है . फैजाबाद में जनपद के सभी नगर पालिका नगर परिषद और नगर निगम सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं . आम आदमी पार्टी की पहली चुनावी जनसभा जिले के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर में आयोजित हुई जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने शिरकत की और आम आदमी पार्टी के बीकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहम्मद नोमान के समर्थन में जनता से वोट मांगा .
फैजाबाद के बीकापुर क्षेत्र में आप ने आयोजित की अपनी पहली चुनावी जनसभा

जनसभा को संबोधित करने के दौरान आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर कोसा और दोनों ही सरकारों को आम आदमी की विरोधी सरकार करार दिया .जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने नारा दिया कि गली मोहल्ला अबकी बार आम आदमी की सरकार .इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि नगर निकाय में हमारी सरकार बनने के बाद आम आदमी खुद अपने विकास की रूपरेखा तय करेगा क्षेत्र के विकास के लिए कितना बजट खर्च किया जाना चाहिए यह भी आम आदमी स्वयं तय करेगा .नगर क्षेत्र के विकास के लिए गली मोहल्ले में खुली बैठक आयोजित की जाएंगी और आम जनता से सहमति लेकर विकास से जुड़े प्रस्ताव पास किए जाएंगे . संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी की पार्टी ने गरीब और सामान्य वर्ग के लिए लाभकारी योजनाएं चलायीं हैं उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को सफलता मिलने पर प्रदेश की आम जनता नगर क्षेत्र की सरकार चलाएगी .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो