scriptबड़ी खबर : अयोध्या में खतरे के निशान के पार पहुंची सरयू तराई इलाकों में मचा हड़कंप | Saryu river crosses Danger label in Ayodhya | Patrika News

बड़ी खबर : अयोध्या में खतरे के निशान के पार पहुंची सरयू तराई इलाकों में मचा हड़कंप

locationफैजाबादPublished: Jul 29, 2018 06:33:03 pm

रामनगरी में रौद्र रूप धारण कर रही माँ सरयू खतरे के निशान से पांच सेमी ऊपर है जलस्तर प्रति घंटा एक सेमी की रफ़्तार से बढ़ रही है नदी लायन तेज़

Saryu river crosses Danger label in Ayodhya

Saryu Nadi

अयोध्या : बीते 24 घंटे में फैजाबाद जनपद में लगातार हो रही बारिश से जहां मौसम बहुत सुहाना हो गया है और चिपचिपाती भीषण गर्मी से शहर की आम जनता को राहत मिली है .वहीं दूसरी तरफ नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है . रविवार की दोपहर सरयू नदी अयोध्या में खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी .सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है .जिसके कारण नदी से सटे तराई के इलाकों में कटान तेज हो गई है और पानी तेजी से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों की तरफ बढ़ रहा है . अयोध्या में सरयू नदी के किनारे स्थित दुर्गागंज माझा ,मडना ,पूरा ,रामपुर पुआरी सहित अन्य तटीय इलाकों में सरयू नदी का पानी खेतों में घुस रहा है . जिसके कारण नदी के किनारे उगाई गई फसल तबाह हो रही है .बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूर्व से ही इंतजाम कर रखे हैं और नदी के किनारे तराई इलाकों में रहने वाले लोगों को सचेत किया जा चुका है . ऐसी स्थिति में बड़े पैमाने पर नदी के किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं .
रामनगरी में रौद्र रूप धारण कर रही माँ सरयू तटीय इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी पलायन तेज़

आशंका जताई जा रही है आने वाले 24 घंटों में नदी के जलस्तर में तेजी से परिवर्तन होगा . रविवार की दोपहर अयोध्या में सरयू नदी के किनारे स्थित केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के आकलन के मुताबिक सरयू नदी 92.780 मीटर पर बह रही थी जबकि अयोध्या में खतरे का निशान 92.730 मीटर है . इस आधार पर अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है . 2 दिन पूर्व धार्मिक नगरी अयोध्या में शुरू हुए सावन मेले के मद्देनजर सरयू घाट के किनारे जल पुलिस की तैनाती की गई है .इसके अतिरिक्त घाट की सीढियों पर जंजीर लगाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं . जिससे नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालु नदी के तेज बहाव का शिकार ना हो . फिलहाल लगातार बढ़ रहे नदी के जल से नदी के तराई इलाकों में रहने वाले लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो