scriptकुशीनगर हादसे के बाद भी नहीं सुधरे स्कूल प्रबंधक दे रहे हैं एक और बड़े हादसे को दावत | School Managment negligently child safety after Kushinagar accident | Patrika News

कुशीनगर हादसे के बाद भी नहीं सुधरे स्कूल प्रबंधक दे रहे हैं एक और बड़े हादसे को दावत

locationफैजाबादPublished: Apr 28, 2018 05:28:11 pm

मासूमों की मौत पर संवेदनशील नही दिख रहे प्राइवेट स्कूल संचालक वाहनों में भेंड़ बकरियों की तरह भरकर चल रहे हैं स्कूली वाहन

School Managment negligently child safety after Kushinagar accident

Faizabad Police

फैजाबाद : गुरुवार की सुबह यू पी के कुशीनगर जिले में एक स्कूली वाहन के ट्रेन से टकरा जाने के कारण हुई मासूम बच्चों की मौत के बाद स्कूली वाहनों से बच्चों के आने जाने की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं . कुशीनगर की घटना में भी मानक से अधिक बच्चों को स्कूली वाहन में बैठाने के कारण हादसे में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गयी . वहीँ इस घटना के बाद प्रदेश सरकार भी चौकन्नी हो गयी है और जनपद के अधिकारियों को निर्देश देकर स्कूली वाहनों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं . इसी कड़ी में फैजाबाद में भी पुलिस प्रशाशन सतर्क हो गया है . शनिवार की पूर्वाह्न फैजाबाद पुलिस ने शहर में स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जिसमें देखा गया कि कुशीनगर घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधकों ने सबक नहीं लिया है. स्कूली बस में सीट से ज्यादा बच्चे पाए गए जिसके बाद डीएसपी अरविंद चौरसिया ने स्कूल के बस का चालान कर दिया और हिदायत दी अगली बार अगर सीट ज्यादा बच्चे मिले तो बस सीज कर दिया जाएगा.
मासूमों की मौत पर संवेदनशील नही दिख रहे प्राइवेट स्कूल संचालक वाहनों में भेंड़ बकरियों की तरह भरकर चल रहे हैं स्कूली वाहन

कुशीनगर की घटना के बाद भी फैजाबाद जिले के स्कूल प्रबंधक सबक लेते नहीं दिख रहे. आलम ये है कि स्कूली वाहनों में सीट से ज्यादा बच्चे बैठाए जा रहे हैं जिसके कारण बच्चों को बैठने में दिक्कत तो होती ही है उनकी सांसे भी भूल जाती हैं. फैजाबाद पब्लिक स्कूल की में बच्चे खड़े हुए मिले. 3 सीट पर 5 बच्चे बैठे मिले जिसके बाद डीएसपी अरविंद चौरसिया ने बस का चालान कर दिया और ड्राइवर को हिदायत दी कि यदि सीट से ज्यादा बच्चे बस में मिले तो बस को सीज कर दिया जाएगा. कुशीनगर की घटना को लेकर पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर स्कूली वाहनों को चेक किया . ड्राइविंग लाइसेंस सीट बेल्ट बच्चों को बैठने की व्यवस्था बैग को रखना इन सब चीजों को लेकर पुलिस ने ड्राइवर को नसीहत दी की किसी भी प्रकार से बच्चों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. घर से स्कूल और स्कूल से घर बच्चे सुरक्षित पहुंचने चाहिए. अब देखना यह है पुलिस की ये हिदायत स्कूल प्रबंधक किस रूप में लेते हैं. हालांकि मौके पर तो स्कूल प्रबंधन और स्कूल बसों के चालक कुशीनगर की घटना को लेकर ज़रा भी गंभीर नहीं दिख रहे बाक़ी आगे क्या होगा राम जाने …
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो