scriptफ़ैज़ाबाद में बोले शिवपाल डंके की चोट पर दिया भाजपा को वोट | Shivpal Yadav big statement in Faizabad | Patrika News

फ़ैज़ाबाद में बोले शिवपाल डंके की चोट पर दिया भाजपा को वोट

locationफैजाबादPublished: Sep 16, 2018 08:20:20 pm

Submitted by:

Satya Prakash

शिवपाल यादव ने कहा नेता जी के आशीर्वाद से बना है नया दल उन्हें बनाना चाहता हूँ राष्ट्रीय अध्यक्ष

faizabad

फ़ैज़ाबाद में बोले शिवपाल डंके की चोट पर दिया भाजपा को वोट

फैजाबाद : फ़ैज़ाबाद पहुंचे समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने अभी भी मुलायम सिंह यादव में आस्था जताई है।उन्होंने कहा कि सेकुलर मोर्चा बनाने के पहले नेता जी का आशीर्वाद लिया था और आदेश भी।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा यही नहीं मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव को चुनाव लड़ने के लिए ऑफर दिया गया है।शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का भी नेताजी को ऑफर दिया गया है।नेताजी किसी भी दल से चुनाव लड़े समाजवादी सेकुलर मोर्चा उनको सपोर्ट करेगा।शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि भविष्य में कोई भी दल हम बनाते हैं तो उसके भी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी ही होंगे।माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के जरिए शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी में बड़ा सेंध लगा सकते हैं। शिवपाल यादव बहुजन क्रांति मोर्चा की रैली में भाग लेने के लिए फैजाबाद पहुंचे हैं।यह रैली शहर के गुलाब बाड़ी के मैदान में आयोजित है।शहर में पहुंचने पर सेकुलर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। उम्मीद जताई जा रही है कि आज ही समाजवादी सेकुलर मोर्चा फैजाबाद इकाई का गठन भी हो सकता है
उत्तर प्रदेश में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा

बहुजन क्रांति मोर्चा की रैली में शामिल होने के लिए फैजाबाद पहुंचे समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने विधानमंडल दल की बैठक में भी नहीं बुलाया जिसके कारण उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को वोट दिया। उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट मांगा था जबकि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट नहीं मांगा इसलिए उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को डंके की चोट पर वोट दिया। शिवपाल यादव आज शहर के गुलाब बाड़ी मैदान में आयोजित बहुजन क्रांती मोर्चा की रैली में शिरकत कर रहे थे। गुलाब बाड़ी मैदान में लोगों की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा थी यही नहीं रैली में महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी जमकर दिखाई।गुलाब बाड़ी मैदान में आयोजित ये भीड़ समाजवादी पार्टी के लिए खतरा माना जा रहा है।जो भीड़ थी या तो समाजवादी पार्टी के कुनबे की थी या तो फिर बहुजन समाज पार्टी से।दोनों पार्टियों के लिए गुलाब बाड़ी मैदान की भीड़ खतरे की घंटी.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो