script

कुशीनगर हादसे में बच्चों की मौत के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार को ठहराया ज़िम्मेदार

locationफैजाबादPublished: Apr 27, 2018 02:29:05 pm

कुशीनगर में मानव रहित रेलवे फाटक पर हुए हादसे में स्कूली बच्चों से भरे वाहन को ट्रेन ने मारी थी टक्कर 13 बच्चों की हो गयी थी मौत

SP Leader Naresh uttam patel Big Statment On Kushinagar Rail Accident

Kushinagar AccidentKushinagar Accident


फैजाबाद : गुरुवार को कुशीनगर में हुए भीषण हादसे और उसमे मारे गए मासूम बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए फैजाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित एमएलसी नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भा ज पा सरकार की उदासीनता से ही कुशीनगर की घटना सामने आई है. मानव रहित फाटकों के लिए केंद्र सरकार कोई काम नहीं करी है . यही वजह है कि कुशीनगर में 13 बच्चों की जान चली गई. पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित एमएलसी नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बच्चों के परिजनों को सरकार 20-20 लाख रूपय मुआवजा दे. वहीँ प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी के मामले पर केंद्र व प्रदेश सरकार को आड़े लेते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार में दिन-ब-दिन महंगाई बढ़ती जा रही है .
कुशीनगर में मानव रहित रेलवे फाटक पर हुए हादसे में स्कूली बच्चों से भरे वाहन को ट्रेन ने मारी थी टक्कर 13 बच्चों की हो गयी थी मौत

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित एमएलसी नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि किसानों का 11 हजार करोड़ रुपए बकाया है लेकिन सरकार गन्ने का भुगतान नहीं करवा पा रही है. यही नहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगभग 50% किसानों का गन्ना अभी भी खेतो में खड़ा है. प्रदेश सरकार मिल मालिकों पर दबाव नहीं बना पा रही है कि उनका गन्ना खरीदा जाए और बिके हुए गन्ने का भुगतान हो. प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर होते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित एमएलसी नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि धान और गेहूं क्रय केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ता ही बिचोलिए का काम कर रहे हैं. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मऊ जाते समय फैजाबाद में रुके थे जहां पर पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित एमएलसी नरेश उत्तम पटेल ने जोरदार स्वागत किया .

ट्रेंडिंग वीडियो