scriptशाबाश : फैजाबाद के इस लाल ने थाईलैंड में लहराया भारत का परचम | Patrika News

शाबाश : फैजाबाद के इस लाल ने थाईलैंड में लहराया भारत का परचम

locationफैजाबादPublished: Aug 21, 2017 12:12:00 pm

बचपन से ही अभूतपूर्व प्रतिभा के धनी हैं ताइक्वांडो खिलाड़ी राकेश कुमार

Taekwondo player Rakesh won award in Bangkok Thailand
फैजाबाद . कहते हैं प्रतिभाएं संसाधनों की मोहताज नहीं होती जरूरत होती है उन्हें मौका मिलने की . ऐसी ही अभूतपूर्व प्रतिभा के धनी फैजाबाद के एक बेटे ने थाईलैंड में देश का और फैजाबाद जिले का नाम रोशन किया है . फैजाबाद शहर के चौक क्षेत्र स्थित ठठरैया मोहल्ले में रहने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी राकेश कुमार ने थाईलैंड के बैंकॉक में हुई Hero अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलते हुए रजत पदक लाकर देश का नाम रोशन किया है . जिले के बेटे की इस उपलब्धि पर जनपद के तमाम वरिष्ठ नागरिकों ने खुशी जाहिर की है और ताइक्वांडो खिलाड़ी राकेश कुमार के घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है . वही प्रसिद्ध ताइक्वांडो खिलाड़ी राकेश कुमार कौशल ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार और अपने शिक्षकों की अहम् भूमिका को सराहा है .

बचपन से ही अभूतपूर्व प्रतिभा के धनी हैं ताइक्वांडो खिलाड़ी राकेश कुमार 


फैजाबाद चौक क्षेत्र स्थित ठठरैया मोहल्ले में रहने वाले कैलाशनाथ कौशल के घर में जन्म लेने वाले राकेश कुमार कौशल एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं .लेकिन बचपन से ही खेल के प्रति उनके प्रेम और लगन ने उन्हें एक अहम मुकाम तक पहुंचाया . ताइक्वांडो के खेल में हुनर आजमा रहे राकेश कुमार कौशल ने नेशनल गेम्स बेंगलुरु में प्रदेश को ताइक्वांडो के खेल में मेडल दिलाया था . जिसके बाद अभी बीते दिनों थाईलैंड के बैंकॉक में हुए थर्ड हीरो अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलते हुए राकेश कुमार कौशल ने रजत पदक प्राप्त किया है . इन दिनों राकेश कौशल नैनीताल में रहकर स्टेडियम में रहने वाले बच्चों को ताइक्वांडो की शिक्षा दे रहे हैं .बताते चलें कि राकेश कुमार को ताइक्वांडो के खेल में बहुत संसाधन उपलब्ध नहीं हुए लेकिन फिर भी मेहनत और लगन से ताइक्वांडो खिलाड़ी राकेश कुमार ने एक अहम मुकाम पाया है वहीं जिले के बेटे की इस उपलब्धि पर जनपद के लोग भी बेहद खुश हैं .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो