scriptअयोध्या में आतंकी हमले का खतरा संदिग्ध आतंकियों की तलाश में एटीएस टीम ने डाला डेरा | threat of terror attack in Ram Janm boomi and Ayodhya | Patrika News

अयोध्या में आतंकी हमले का खतरा संदिग्ध आतंकियों की तलाश में एटीएस टीम ने डाला डेरा

locationफैजाबादPublished: Aug 16, 2017 11:22:00 am

तीन बार अयोध्या में हो चुकी है आतंकी हमले की कोशिश एक बार सफल भी हुए हैं लश्कर के आतंकी

threat of terror attack in Ram Janm boomi and Ayodhya

ATS Team

फैजाबाद .अयोध्या लंबे समय से दुनिया भर के बड़े आतंकी संगठनों के निशाने पर रहने वाली धार्मिक नगरी अयोध्या में 15 अगस्त के मौके पर आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर एटीएस की टीम ने अयोध्या फैजाबाद जुडवा शहरों में डेरा डाल रखा है . बीते 24 घंटे से एटीएस की टीम नगर क्षेत्र के प्रमुख भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्धों की तलाश कर रही है .सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात एटीएस की टीम फैजाबाद में किसी संदिग्ध की मौजूदगी की आशंका के मद्देनजर जांच पड़ताल करती रही .एटीएस की टीम ने अयोध्या रेलवे स्टेशन फैजाबाद रेलवे स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जांच पड़ताल की . एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड किस टीम में लगभग 14 जवान और उनके साथ मौजूद एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं . वहीं एटीएस की टीम लोकल पुलिस के बड़े अधिकारियों के संपर्क में है और हर उस जगह पर पैनी नजर बनाए हुए हैं जहां पर संदिग्धों की मौजूदगी संभव है जिसके चलते सुरक्षा से जुड़ी सरगर्मियां अयोध्या में बढ़ गई है .बताते चलें कि 15 अगस्त से 48 घंटे पूर्व से ही अयोध्या फैजाबाद में सघन चेकिंग अभियान भी पुलिस चला रही है . हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस के बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं लेकिन जिस तरह से अचानक बीते 48 घंटे में अयोध्या फैजाबाद में सुरक्षा से जुड़ी सरगर्मियां बढ़ गई है और एटीएस की टीम ने डेरा डाल दिया है उसे देखते हुए मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है .
तीन बार अयोध्या में हो चुकी है आतंकी हमले की कोशिश एक बार सफल भी हुए हैं लश्कर के आतंकी

बताते चलें कि धार्मिक नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवादित परिसर में चल रहे स्वामित्व के विवाद के मद्देनजर अयोध्या हमेशा से आतंकियों की हिट लिस्ट में रही है . सन 90 के दशक में अयोध्या में विवादित ढांचे के ध्वंस के बाद आतंकियों ने इस घटना को धर्म विशेष से जोड़ कर बदले की रणनीति बना ली थी .तब से लेकर आज तक लश्कर-ए-तोएबा जैश-ए-मोहम्मद हरकत उल मुजाहिद्दीन और सिमी जैसे आतंकी संगठन अयोध्या में आतंकी वारदात को करने के फिराक में रहते हैं .साल 2005 में 5 जुलाई को आतंकी विवादित परिसर में विराजमान रामलला के मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर को उड़ाने की नियत को लेकर बम धमाका कर विवादित परिसर में दाखिल हो गए थे .जिसके बाद करीब घंटे भर चली आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ के बाद लश्कर के फिदाइन दस्ते के 5 आतंकियों को मार गिराया गया था .आपको बता दें इस घटना से पूर्व भी आतंकियों ने धार्मिक नगरी अयोध्या के प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर प्रेशर कुकर में उच्च मारक क्षमता वाले RDX से बने बम को रखकर पूरे परिसर को उड़ाने की कोशिश की थी .वही रेलवे स्टेशन अयोध्या पर भी आतंकियों ने उच्च क्षमता वाले बम के जरिए स्टेशन परिसर को उड़ाने की कोशिश की थी .वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से अयोध्या पर आतंकी साया मंडरा रहा है जिसे लेकर प्रदेश सरकार और सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियां बेहद सतर्क नजर आ रही है .यही वजह है कि 15 अगस्त से 2 दिन पूर्व एडीजी जोन अभय प्रसाद ने फैजाबाद पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश जारी किए थे .वहीं एडीजी के दौरे के बाद 15 अगस्त के मौके पर अयोध्या में एटीएस की टीम मौजूद रही और अभी भी लगातार संदिग्धों की तलाश जारी है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो