scriptअयोध्या नाव हादसा : पूरा हुआ रेस्क्यू आपरेशन तीन की मौत चार को ज़िंदा निकाला गया | Three dead in Ayodhya Saryu river boat accident | Patrika News
फैजाबाद

अयोध्या नाव हादसा : पूरा हुआ रेस्क्यू आपरेशन तीन की मौत चार को ज़िंदा निकाला गया

हादसे के बाद मची चीख पुकार अपनों को खोकर बिलख रहे हैं परिजन

फैजाबादSep 05, 2018 / 05:14 pm

Satya Prakash

Three dead in Ayodhya Saryu river boat accident

अयोध्या नाव हादसा : पूरा हुआ रेस्क्यू आपरेशन तीन की मौत चार को ज़िंदा निकाला गया

अयोध्या : खलीलाबाद से अयोध्या मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के नाव हादसे का शिकार होने के बाद जिला प्रशासन के रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 7 लोगों को नदी के बाहर निकाल लिया गया है | करीब डेढ़ घंटे में रेस्क्यू आपरेशन पूरा किया जा सका | नदी से निकाले जाने के बाद बस्ती और खलीलाबादसे आये दो श्रद्धालुओं और एक नाविक की मौत की मौत की पुष्टि कर दी गयी है | जबकि नाव में सवार एक अन्य श्रद्धालु दो नाविक और एक फोटोग्राफर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है | जिन का इलाज श्री राम अस्पताल में चल रहा है |
हादसे के बाद मची चीख पुकार अपनों को खोकर बिलख रहे हैं परिजन

एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना के समय गांव में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें 3 श्रद्धालु पर्यटक 3 नाविक और एक फोटोग्राफर शामिल था नाव तेज बहाव में फंस गई और पुल के खंबे से टकराकर पलट गई घटना के समय नाव के नीचे फंसने के कारण नाविक मिंटू पुत्र मिश्रीलाल उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई वहीं दो अन्य श्रद्धालुओं में मोनू पुत्र मेवालाल उम्र 20 वर्ष निवासी खलीलाबाद और बहादुर उम्र 25 वर्ष भी हादसे का शिकार होकर मारे गए वह इस घटना में नाव में सवार अन्य लोगों में जोगिंदर पुत्र रामकरण उम्र 25 वर्ष निवासी बस्ती और नाविक गुलाल रोहित और फोटोग्राफर छोटू पुत्र नवमी लाल निवासी अयोध्या को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है करीब 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हादसे का शिकार हुई नाव को बाहर निकाल लिया गया है हादसे के शिकार हुए लोगों का इलाज श्री राम चिकित्सालय में चल रहा है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो