
Two dead in road accident in NH 28 Gorakhpur Lucknow Highway Faizabad
फैजाबाद : जनपद के ग्रामीण क्षेत्र सत्ती चौरा इलाके में 2 नौजवानों को नाच देखने का शौक भारी पड़ गया . गांव के बगल एक शादी समारोह में नाच कार्यक्रम की खबर मिलने पर दो युवक हंसी खुशी मन से इस कार्यक्रम को देखने के लिए मोटरसाइकिल से अपने गांव से निकले . लेकिन NH 28 फैजाबाद लखनऊ हाईवे पर पहुंचते ही दोनों युवक अचानक एक भीषण हादसे का शिकार हो गए और दोनों की ही मौके पर मौत हो गई . हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक गांव के रास्ते से जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे , उसी दौरान तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात भारी वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी . इस भीषण दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई . मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल खून से लथपथ युवकों को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी . हादसे के बाद दोनों के परिवारों में मातम का माहौल है .
लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर सत्तीचौरा के पास सामने आया दर्दनाक हादसा बिखर गए शव
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सत्ती चौरा के सौरी गांव के रहने वाले संदीप रावत 19 वर्ष और विनोद रावत 22 वर्ष . गुरुवार की देर शाम गांव के पड़ोस में एक स्थान पर नाच कार्यक्रम होने की खबर पाकर खुश हो उठे . इसके बाद करीब रात 9:00 बजे दोनों ने खाना खाने के बाद नाच देखने का मन बनाया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों रात के अंधेरे में बाइक के जरिए गांव से निकलकर हाईवे पर पहुंच गए . लेकिन उन्हें शायद नहीं पता था कि काली रात के अंधेरे में मौत उनका इंतजार कर रही है और वह खुद ही चल कर उसके आगोश में जा रहे हैं . जैसे ही दोनों युवक गांव की सड़क से होकर मुख्य राजमार्ग पर पहुंचे . वैसे ही किसी अज्ञात वाहन ने युवकों की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी . तेज आवाज के साथ दोनों युवक सड़क पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े . इसके बाद आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को उठाया और इलाज के लिए पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है .
Published on:
06 Apr 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
