scriptदर्दनाक : मौत की रफ़्तार से दौड़ रही स्कार्पियो फ़िल्मी स्टाइल में पलटी बिखर गए शव | Two people died due to Scorpio accident on NH 28 | Patrika News

दर्दनाक : मौत की रफ़्तार से दौड़ रही स्कार्पियो फ़िल्मी स्टाइल में पलटी बिखर गए शव

locationफैजाबादPublished: Sep 08, 2018 12:01:07 pm

फैजाबाद के भेलसर इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे हादसे के शिकार लोग

Two people died due to Scorpio accident on NH 28

NH 28 Accident


फैजाबाद : शनिवार की अलसुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 फैजाबाद लखनऊ हाईवे पर फैजाबाद जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली कोतवाली के भेलसर इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियो सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए | वही इस भीषण सड़क हादसे में scorpio वाहन के परखच्चे उड़ गए | हादसे की खबर मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर घटना के शिकार सभी लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा | जहां फैजाबाद जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही 2 लोगों की मौत हो चुकी थी | घटना की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार एसयूवी Scorpio का टायर फट जाना बताया जा रहा है | जिसके बाद एसयूवी वाहन कई पलटियां खाकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार लोगों का बुरा हाल हो गया | घटना के बाद हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है और घायलों का इलाज फैजाबाद जिला चिकित्सालय में चल रहा है |
फैजाबाद के भेलसर इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे हादसे के शिकार लोग

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 5:00 बजे फैजाबाद के भेलसर चौराहे पर स्थित नरेश होटल के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ है | इस हादसे में संतकबीरनगर से लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे कुछ लोगों की Scorpio वाहन का टायर अचानक फट गया | जिसकी वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई | बताया जा रहा है कि घटना के शिकार सभी लोग हज यात्रा से लौटे अपने परिजनों को रिसीव करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे | इससे पहले ही हादसे का शिकार हो गए |घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी विनोद सिंह अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे और सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए फैजाबाद जिला अस्पताल भेजा गया | सीओ रुदौली अमर सिंह के मुताबिक इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और जबकि दो अन्य गंभीर रुप से जख्मी है | जिन्हें इलाज के लिए फैजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | घटना की प्राथमिक वजह वाहन की तेज रफ्तार और टायर का फट जाना बताया जा रहा है | मृतकों में जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 43 वर्ष और महफूज़ पुत्र अशरफ अली उम्र 22 वर्ष शामिल हैं |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो