scriptपीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे फैजाबाद के 40 उद्योगपति | UP Investors Summit Lucknow 2018 Latest News In Hindi | Patrika News

पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे फैजाबाद के 40 उद्योगपति

locationफैजाबादPublished: Feb 18, 2018 07:06:26 pm

प्रदेश सरकार ने भेजा है आमंत्रण फैजाबाद में उद्योग स्थापित करने के लिए अब तक 8 उद्योगपति कर चुके हैं एम ओ यू पर हस्ताक्षर

पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे फैजाबाद के 40 उद्योगपति

Folk dance will present prosperity of Uttar pradesh in investor summit

फैजाबाद . आगामी 21 और 22 फरवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होने लखनऊ आ रहे हैं यह इन्वेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश में एक प्रभावशाली लाभकारी और रोजगार के मार्ग प्रशस्त करने वाला बड़ा उदाहरण बनेगा , जिसमें नवाबों की के शहर के रूप में मशहूर रहे फैज़ाबाद और उसके जुड़वा शहर धर्म नगरी अयोध्या भी औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए ललक रही है, इस ख़ास समिट में फैजाबाद के 40 उद्योगपति शामिल होने जा रहे हैं ,प्रदेश सरकार की इस योजना से जिले के उद्योगों को नवजीवन तो मिलेगा ही साथ ही बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्द्ध होंगे. फैजाबाद के उद्योगपतियों को मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आमंत्रण मिला है .
प्रदेश सरकार ने भेजा है आमंत्रण फैजाबाद में उद्योग स्थापित करने के लिए अब तक 8 उद्योगपति कर चुके हैं एम ओ यू पर हस्ताक्षर

फैजाबाद जनपद में उद्योग स्थापित करने के लिए अब तक 8 उद्योगपति ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए हैं,जिन्होंने कुल दो सौ करोड़ के निवेश आधारित उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है, निश्चित रूप से इस तरह का निवेश फैजाबाद जिले में रोजगार के बड़े अवसर खोलेगा, प्रदेश की भाजपा सरकार का ऋण पर ब्याज में 5% और जीएसटी में भी 5% की छूट की घोषणा ने उद्योगपतियों को आकर्षित और उत्साहित किया है. जनपद के उद्योगकर्मियों ने दो सौ करोड़ के निवेश आधारित उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है,जिसे शासन को भेज दिया है ,निश्चित रूप से शासन का यह प्रयास प्रदेश के औद्योगिकीकरण में बड़ी भूमिका निभाएगा और रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा जिले के सबसे बड़े उद्योगपति और यश पेपर मिल सहित कई अन्य उद्योग इकाइयों के संचालक वेद कृष्ण झुनझुनवाला ने अकेले ही 140 करोड़ की उद्योग इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है ,उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कदम फैजाबाद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रान्ति का आधार बनेगा .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो