scriptखून से लथपथ घायलों को गोद में उठाकर पुलिसकर्मी ने पहुंचाया अस्पताल | UP Police help injured animal traders in road accident In Basti | Patrika News

खून से लथपथ घायलों को गोद में उठाकर पुलिसकर्मी ने पहुंचाया अस्पताल

locationफैजाबादPublished: Oct 11, 2018 01:22:36 pm

तेज़ रफ़्तार डीसीएम हुई थी हादसे का शिकार 25 व्यापारी हुए थे घायल 2 की हुई थी मौत

UP Police help injured animal traders in road accident In Basti

खून से लथपथ घायलों को गोद में उठाकर पुलिसकर्मी ने पहुंचाया अस्पताल

फैजाबाद : जिले के पड़ोसी जनपद बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में फैजाबाद गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह हुई डीसीएम सड़क दुर्घटना में जहां लगभग 25 पशु व्यापारी घायल हो गए और दो की मौत हो गई | वहीं इस हादसे में पुलिस कर्मियों की सक्रियता और व्यवहार को लेकर भी आम जनता ने प्रसन्नता जाहिर की है | गुरुवार की भोर जब तेज रफ्तार पशु व्यापारियों से भरी डीसीएम संत कबीर नगर की तरफ जाते समय बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर अज्ञात कारणों के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से नीचे एक पेड़ से टकरा गई | इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई आनन-फानन में घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल कर किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया | घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों ने काफी मदद की | जिसके कारण लोगों की जान बच सकी वहीं राहत और बचाव कार्य के दौरान मित्र पुलिस का एक ऐसा चेहरा भी देखने को मिला जो कि आमतौर पर नहीं दिखता |
तेज़ रफ़्तार डीसीएम हुई थी हादसे का शिकार 25 व्यापारी हुए थे घायल 2 की हुई थी मौत

दुर्घटना में घायल वृद्ध पशु व्यापारियों को एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल व्यापारियों को अपनी गोद में उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया | अगर समय पर मदद नहीं पहुंचती तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती थी | पुलिस कर्मियों के इस प्रयास पर स्थानीय लोगों ने सराहना की है | घटना के बाद आंशिक रूप से घायलों का इलाज छावनी थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है | जबकि गंभीर रूप से घायलों को फैजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां 11 लोग भर्ती हैं | इसके अतिरिक्त गंभीर रूप से घायल पशु व्यापारियों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है | सभी घायलों के नामों की सूची फैजाबाद जिला अस्पताल में चस्पा कर दी गई है |
ये पशु व्यापारी हुए हैं हादसे का शिकार

हादसे के शिकार लोगों में फतेह सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी हरदोई ,राजपाल पुत्र हंसराज निवासी हरदोई, रोहित पुत्र हरिशंकर निवासी हरदोई ,दयाराम पुत्र मेवाराम निवासी मोतीपुर जिला फर्रुखाबाद ,अवधेश पुत्र खुशीराम निवासी फर्रुखाबाद, विनोद कुमार निवासी हरदोई, अनिल कुमार निवासी हरदोई ,धर्मवीर निवासी फर्रुखाबाद, पिंटू दरबारी निवासी हरदोई , वेदराम पुत्र मेघाराम निवासी हरदोई शामिल है | जबकि any आंशिक रूप से घायल विक्रमजोत में अपना इलाज करा रहे हैं | फैजाबाद में सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन लखनऊ भेजे गए दो व्यापारियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है | घटना की जानकारी हादसे के शिकार पशु व्यापारियों के परिवारों को दे दी गई है जिनमें से कुछ लोग फैजाबाद जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो