scriptवीडियो में देखिये फैजाबाद में सरकारी कर्मचारी कैसे शान से लेते हैं रिश्वत | Video Viral taking bribe of government employees in Faizabad | Patrika News

वीडियो में देखिये फैजाबाद में सरकारी कर्मचारी कैसे शान से लेते हैं रिश्वत

locationफैजाबादPublished: Aug 31, 2017 11:31:03 am

भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल ने इससे पूर्व भी खेत की पैमाइश के नाम पर किसान से 15000 रुपये ले चुका है जिसका आरोप किसान ने लगाया है

Video Viral taking bribe of government employees in Faizabad
फैजाबाद . सरकार और प्रशाशन की तमाम कोशिशों के बावजूद सरकारी दफ्तरों में घुन की तरह लग चुके भ्रष्टाचार को ख़त्म करना आसान नहीं नज़र आ रहा है , आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनसे न सिर्फ सरकार की छवि धूमिल हो रही है बल्कि आम जनता में भी व्यवस्था के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है . वैसे तो आमतौर पर किसी भी सरकारी दफ्तर में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए रिश्वत देने की प्रथा अब परम्परा का रूप ले चुकी है लेकिन इसकी शर्मनाक तस्वीर तभी सामने आती है जब समाज के ही कुछ जागरूक नागरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं . ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया है फैजाबाद में जहां एक गरीब किसान से एक लेखपाल ने किश्तों में कई बार रिश्वत ली लेकिन मामला तब उजागर हुआ तब जब खेत की पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल का वीडियो वायरल हो गया . प्रशाशनिक व्यवस्था पर सवाल उठाते और शर्मशार करने वाला वीडियो खुद पीड़ित ने ही बनाया है . वीडियो में जो चेहरा आप देख रहे हैं ये हैं सोहावल तहसील के पिलखवां गांव के लेखपाल रामकिशोर वर्मा का है जिसने पिलखावां गांव के ही किसान नन्द कुमार से 3 हज़ार रूपये खेत की पैमाइश के नाम पर लिया जिसका किसान ने ही वीडियो बना लिया अब यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. किसान ने लेखपाल पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों से शिकायत भी की है . शिकायत में किसान ने शपथ पत्र देकर कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल ने इससे पूर्व भी खेत की पैमाइश के नाम पर किसान से 15000 रुपये ले चुका है जिसका आरोप किसान ने लगाया है . फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया है लेकिन अधिकारी वीडियो मौजूद होने के बाद भी कार्यवाही से बाख रहे हैं और जांच की बात कह रहे हैं .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो