scriptस्कूलों व कालेजों में चलाया जायेगा मतदाता अभियान | Voter campaign to be run in schools and colleges in Faizabad | Patrika News

स्कूलों व कालेजों में चलाया जायेगा मतदाता अभियान

locationफैजाबादPublished: Sep 24, 2018 11:24:51 am

2019 चुनाव से पहले जिले के सभी मतदाताओ का होगा सत्यापन

faizabad

स्कूलों व कालेजों में चलाया जायेगा मतदाता अभियान

फैजाबाद : 2019 चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी जिलो में निर्वाचन नामावली प्रक्रिया तेज हो गई हैं नगर के सभी बुथो पर बीएलो के माध्यम से मतदाताओं की नामावली पर सत्यापन किया जाएगा. जिसको लेकर फैजाबाद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहें.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचक नामावलियों के कार्य में लगाये गये समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यो की समीक्षा की। तथा संख्यात्मक आंकड़ों से नहीं बल्कि वास्तविक रूप से कार्य करने का निर्देशित करते हुए मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से स्कूलों -कालेजों में एक दिन निर्धारित किया जाये कि उस दिन समस्त छात्र-छात्राएं अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र लेकर आएं। उसके आधार पर यह सुनिश्चित किया जाये कि जिन छात्र-छात्राओं का मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं है उनके फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने की कार्यवाही आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण करायी जाये। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में शत-प्रतिशत सम्मिलित कराने के लिये विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उसके बाद अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र कैंटोमेंट बोर्ड के समस्त बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूछताछ में बीएलओ और पदाभिहीत अधिकारी से उन्होंने जानकारी हासिल की। बीएलओ ने सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संतुष्ट रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए ईवीएम वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वीवीपैट के लिए चयनित स्थल की जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के बाद उन्होंने वेयरहाउस से सम्बन्धित मानचित्र भी देखा
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभय सिंह ने कहा कि आयोग के प्रत्येक निर्देशों का अनुपालन समय बद्घ तरीके से किया जाये. तथा किसी भी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से अपने से सम्बन्धित ईआरओ नेट का यूजर आईडी पासवर्ड किसी भी दशा में किसी अन्य को उपलब्ध नहीं कराया जाए. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त अपर जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी निर्वाचक नामावली बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, नोडल अधिकारी निर्वाचक नामावली, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार व समस्त खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे। .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो