फैजाबाद

पत्नी पर लगा है पति की हत्या का आरोप अब पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीकापुर कोतवाली पुलिस हत्या आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है

फैजाबादSep 27, 2017 / 05:09 pm

अनूप कुमार

Bikapur Crime

फैजाबाद . जनपद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में 4 महीने पहले हुई एक युवक की ह्त्या की वारदात में संतोषजनक कार्यवाही न होने के कारण मृत युवक के परिजनों ने आज तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया . बीकापुर पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ आज पीड़ितों के साथ ग्राम प्रधान व गांव वालों ने बीकापुर तहसील में धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीकापुर कोतवाली पुलिस हत्या आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है जबकि इस घटना को हुए 4 महीने बीत गए लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है . आपको बता दें कि युवक की हत्या 19 मई को हुई थी इस घटना के 4 महीने बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं . दिलचस्प बात यह है कि युवक की हत्या का आरोप युवक की पत्नी पूनम और उसके घर वालों पर ही है .लेकिन पुलिस नामजद होने के बावजूद कार्यवाही से कतरा रही है . दरअसल कोतवाली बीकापुर के तोरोमाफी दराबगंज में 19 मई को गांव से 200 मीटर दूर नवाब फार्म हाउस के पास एक पेड़ से युवक उमेशचंद्र का शव लटका मिला था. नवाब फार्म हाउस में ही मृतक युवक की पत्नी व ससुराल वाले रहते थे और घटना के दिन मृतक युवक अपनी पत्नी से मिलने गया था और फिर नहीं लौटा.आरोप है कि बिना पुलिस के आए ही ससुराल वालों ने युवक का शव पेड़ से उतार कर सीएचसी बीकापुर पहुंचा दिया था.मृतक के परिजनों ने पत्नी पूनम और ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसके विरोध में आज युवक के परिजनों और गांव वालों ने बीकापुर तहसील परिसर में धरना दिया . वहीँ इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.