scriptतेजाब पीडि़ता को पेंशन देगी पंजाब सरकार | Punjab government will give pension to acid victim | Patrika News

तेजाब पीडि़ता को पेंशन देगी पंजाब सरकार

locationफरीदकोटPublished: Aug 18, 2017 10:44:00 pm

सामाजिक सुरक्षा मंत्री रजि़या सुल्ताना ने आज बठिंडा की तेज़ाबी हमले की पीडि़त अमनप्रीत कौर संबंधी मीडिया रिपोर्टों का गंभीर नोटिस लेते पंजाब सरकार द्व

Acid victim

Acid victim

चंडीगढ़। सामाजिक सुरक्षा मंत्री रजि़या सुल्ताना ने आज बठिंडा की तेज़ाबी हमले की पीडि़त अमनप्रीत कौर संबंधी मीडिया रिपोर्टों का गंभीर नोटिस लेते पंजाब सरकार द्वारा आरंभ की गई विशेष स्कीम तहत 8,000 रूपए पेंशन लगाने के आदेश दिए हैं। इसलिए पीडि़त को पॉलिसी अनुसार निश्चित प्रक्रिया द्वारा अप्लाई करना पड़ेगा।


सामाजिक सुरक्षा मंत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस अहम राहत स्कीम का मंतव्य हमले के पीडि़तों को आत्मनिर्भर बनाना है जिसलिए पीडि़त को 8,000 रूपए की महीनावार वित्तीय सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि तेज़ाब के हमले के साथ 40 फीसदी या उससे अधिक अपंग पीडि़त यह वित्तीय सहायता लेने का हकदार हैे। वित्तीय सहायता लेने के लिए पीडि़त के पास अपंगता सर्टीफिकेट होना अनिवार्य है।


अपंगता सर्टीफिकेट संबंधी जानकारी देते मंत्री ने बताया कि सर्टीफिकेट के लिए पीडि़त अपने जिले के जिला सामाजिक सुरक्षा को अप्लाई कर सकतीहै जिस संबंधी पंजाब सरकार द्वारा 20 जून, 2017 को नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 5 मार्च, 2014 को गृह व न्याय विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार तेज़ाब हमले की पीडि़त मेडिकल इलाज पर आए खर्चें के लिए सरकार से 100 फीसदी अदायगी हित दावा कर सकती है। मंत्री ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी दुर्घटना में अपाहिज हो जाता है तो वह संबंधित सिविल सर्जन के कार्यालय से अपना अपंगता सर्टीफिकेट बनवा सकता है, जो एक नि:शुल्क सेवा है।

वाहनों की टक्कर में दो छात्रों की मौत
पंजाब के जिला संगरूर के उपमंडल भवानीगढ़ में आज सुबह हुए सडक़ हादसे में दो नौजवानों की मौत का समाचार है। जानकारी के अनुसार पटियाला के एक मैडिकल कालेज में पढऩे वाले अमृतसर निवासी महकदीप सिंह तथा गुरदासपुर निवासी शरणप्रीत सिंह अपनी कार में सवार होकर पटियाला से संगरूर जा रहे थे। दोनों जब भिवानीगढ़ के निकट पहुंचे तो अनियंत्रित होकर कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। जिस कारण दोनो नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो