तीन काले कानूनों से अर्थव्यवस्था का किला ध्वस्त हो जाएगाः राहुल गांधी
फरीदकोटPublished: Oct 06, 2020 01:57:17 pm
- खेती बचाओ यात्रा के तीसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने की मीडिया से बातचीत
- हाथरस की घटना पर नरेन्द्र मोदी ने एक शब्द नहीं बोला, ट्वीट तक नहीं किया
- कैप्टन अमरिन्दर सिंह चैलेंज ले रहे हैं, बेरोजगारों को रोजगार दे रहे हैं


पटियाली में पत्रकारों से बातचीत करते राहुल गांधी। साथ में हैं सुनील जाखड़स कैप्टन अमरिन्दर सिंह, रणदीप सुरजेवाला और हरीश रावत।
पटियाला। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पंजाब में ट्रैक्टर रैली (खेती बचाओ यात्रा) का आज तीसरा दिन है। यात्रा शुरू करने से पूर्व सर्किट हाउस पटियाला में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि खेती बचाओ यात्रा तीन काले कानूनों के खिलाफ है। यह तीन कानून खेती के मौजूदा ढांचे को खत्म करने के लिए बनाए गए हैं। इन कानूनों का सीधा असर खाद्य सुरक्षा प्रणाली पर पड़ेगा। जब तक कानून रद्द नहीं होता पार्टी का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम खाद्य सुरक्षा प्रणाली को सुनिश्चित करेंगे। हम व्यवस्था परिवर्तन करेंगे पर इस सिस्टम को तोड़ेंगे नहीं। अगर यह सिस्टम टूट गया तो किसान खत्म हो जाएगा।