फर्रुखाबादPublished: Sep 20, 2023 09:19:44 am
Narendra Awasthi
फर्रुखाबाद में 18 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई जिसका सब कमरे के अंदर बेड के नीचे पड़ा मिला। एसपी ने घटना की जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक 18 वर्षीय किशोरी की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी विकास कुमार, क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के अनुसार परिजनों ने आत्महत्या बताया है। हर पहलू पर जांच हो रही है। मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पम्मी नगला गांव का है।