फर्रुखाबाद

सेंटर जेल फतेहगढ़ में 76 कैदी मिले कोरोना पाॅजिटिव

आज आई रिपोट में 115 नये कोरोना मरीज निकले, जिससे जिले में संख्या अब 2397 मरीज हो गयी है|

फर्रुखाबादSep 26, 2020 / 08:40 pm

Abhishek Gupta

corona

फर्रुखाबाद. फर्रुखाबाद सेन्ट्रल जेल में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। आज आई रिपोट में 115 नये कोरोना मरीज निकले, जिससे जिले में संख्या अब 2397 मरीज हो गयी है| मौत का आंकड़ा 38 पर कर गया है। जनपद में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 542 हो गयी है| जिसमें सेन्ट्रल जेल के 76 बंदी रक्षक और बंदी शामिल हैं| अब तक जेल में 200 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके है।
फर्रुखाबाद में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ोतरी होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं देखा जा सकता है कि लोगों में कोरोना का भय बिल्कुल निकल गया है। यहां पर शासन प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए बगैर मास्क के सड़कों पर ना निकला जाए। आम जनमानस अनदेखी कर सड़कों पर बगैर मास्क के घूम रहा है जिससे कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अगर आंकड़े की बात करें तो रोज के आंकड़े आधा सैकड़ा के करीब मरीज निकल रहे हैं। आज जिले में सर्वाधिक 115 मरीज निकलने से प्रशासन सकते में आ गया। वही केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में आज रिपोर्ट 76 कोरोना वायरस मरीज मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया की जिला जेल में आज 76 मरीज मिले हैं जिसमें बंदी बा बंदी रक्षक दोनों ही शामिल हैं जेल के अंदर एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा जिसमें सभी कैदियों की कोविड जांच करवाई जाएगी। कोरोनावायरस न फैल सके इसके लिए पूरी तरीके से जेल के अंदर तैयारियां कर ली गई हैं प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है। जेल अधीक्षक एन एस रिजवी ने फोन पर बताया की आज 76 बंदी रक्षक और बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है है| अब तक जेल में 200 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके है।अभी तक कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है।

Home / Farrukhabad / सेंटर जेल फतेहगढ़ में 76 कैदी मिले कोरोना पाॅजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.