फर्रुखाबाद

पति के एक फोन पर पिता को छोड़ गई दुल्हन, बिना फेरे लिए पहुंच गई ससुराल, शादी के जोड़े में ही…

– शादी की रात दुल्हन के इस कदम ने उड़ा दिए सभी के होश- लड़की के पिता ने शादी से किया इनकार- भोजन के विवाद में घराती और बाराती पक्ष के लोग आपस मे भिड़े

फर्रुखाबादMay 15, 2019 / 09:50 am

नितिन श्रीवास्तव

नहीं देखी होगी ऐसी शादी, पति के एक फोन पर पिता को छोड़ गई दुल्हन, बिना फेरे लिए ही पहुंच गई ससुराल

फर्रुखाबाद. मंगलवार को एक अनोखी शादी हुई। बारात में दावत को लेकर विवाद हुआ तो दुल्हन के पिता ने शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे ने मोबाइल पर दुल्हन से बात की और पूछा कि क्या वह उससे शादी करने के लिए तैयार है, तो तत्काल पिता के घर से निकले और उसके साथ चले। दुल्हन ने पहले पिता से बात की, लेकिन पिता तैयार नहीं हुए तो वह घर छोड़कर बिना फेरे लिए ही दूल्हे की कार में बैठ गई। उसके बाद भोगांव के शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। यह शादी मंगलवार को हुई।

बिना फेरे लिए ससुराल पहुंची दुल्हन

फर्रुखाबाद के ग्राम नगला बाले निवासी आज्ञाराम की पुत्री मंजू की शादी मैनपुरी के भोगांव गांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गुलाबी निवासी अजंट सिंह राजपूत के पुत्र भानु प्रताप के साथ तय हुई थी। मंजू राजपूत एसपी कार्यालय फिरोजाबाद और भानु प्रताप कासगंज के शिवपुरा थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं। 13 मई को भानु प्रताप बारात लेकर नगला बाले पहुंच गया। जहां बारात का स्वागत सत्कार हुआ। इसी दौरान बरात में भोजन के विवाद में घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। बात बढ़ी तो लड़की के पिता आज्ञाराम में शादी से इनकार कर दिया। पिता के इनकार के बाद मंजू भानु प्रताप के साथ बिना तेरे लिए ही चली आई।

स्टाफ का मामला बताकर लौटी पुलिस

दूल्हा जब बारात लेकर पहुंचा तो सभी की आवभगत की गई। लेकिन कुछ देर बाद भोजन के विवाद में घराती व बाराती पक्ष के लोग आपस मे भिड़ गए। देखते ही देखते तू-तू, मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि लड़की के पिता आज्ञाराम ने शादी करने से इनकार कर दिया। झगड़े की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दूल्हा-दुल्हन दोनों ही पुलिस विभाग में सिपाही निकले तो स्टाफ का मामला बताकर पुलिस भी लौट गई।
 

Home / Farrukhabad / पति के एक फोन पर पिता को छोड़ गई दुल्हन, बिना फेरे लिए पहुंच गई ससुराल, शादी के जोड़े में ही…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.