फर्रुखाबाद

भाजपा सांंसद ने रेलवे से कर दी ये बड़ी मांग, यात्रियों को मिली राहत

सांसद राजपूत ने कानपुर सेन्ट्रल वाया फर्रुखाबाद-कासगंज-बरेली होकर अमृतसर तक चलने के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस 18513/18514 स्वीकृत हुई।

फर्रुखाबादAug 21, 2018 / 02:46 pm

आकांक्षा सिंह

भाजपा सांंसद ने रेलवे से कर दी ये बड़ी मांग, यात्रियों को मिली राहत

फर्रुखाबाद. भाजपा सांसद एवं केन्द्रीय कृषि मंत्रालय सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत ने भारतीय रेल मंत्रालय के वर्ष 2012-2013 के रेल बजट में स्वीकृत कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 22445/22446 सुपरफास्ट को कानुपर सेन्ट्रल वाया फर्रुखाबाद-कासगंज-बरेली होकर अमृतसर चलाये जाने की लिखित मांग की है। सांसद राजपूत ने लिखित पत्र में रेलवे विभाग को अवगत कराया कि रेल बजट 2012-2013 में कानपुर सेन्ट्रल वाया फर्रुखाबाद-कासगंज-बरेली होकर अमृतसर तक चलने के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस 18513/18514 स्वीकृत हुई। इस दौरान कासगंज-बरेली रेल उपखण्ड में छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने का कार्य पूरा न होने पर इस एक्सप्रेस ट्रेन को कानपुर सेन्ट्रल-उन्नाव-बालामऊ-बरेली होकर अमृतसर के लिए नया नम्बर 14153/14154 आवांटित कर चलाया गया और इसके बाद आज भी रेलवें बोर्ड इस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को सुपरफास्ट 22445/22446 आवांटित कर चला रही है।


यह भी पढ़ें – अखिलेश से सुलह पर शिवपाल ने दिया बयान, कहा- परिवार एक साथ बैठेगा तभी आपसी मतभेद खत्म होंगे

भाजपा सासंद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का ध्यान कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर के लिये रेल बजट 2012-2013 की स्वीकृत एक्सप्रेस ट्रेन 18513/18514 का वर्तमान में परिवर्तित नम्बर 22445/22446 सुपरफास्ट ऐक्सप्रेस ट्रेन को कानपुर सेन्ट्रंल बाया फर्रुखाबाद-कासगंज-बरेली होकर अमृतसर चलाये जाने की मांग की है। कासगंज-शिकोहाबाद के बीच चलने वाली 55329/55330 जो शिकोहाबाद में करीब 5 घण्टे खड़ी रहती है को आगरा शिकोहाबाद के बीच एक्सप्रेस ट्रेन के रुप में चलाया जावे क्योंकि फर्रुखाबाद का व्यापारी आगरा से जुड़ना चाहता है। इसके अलावा उन्होंने इटावा -मैनपुरी के बीच चलने वाली 71709/71710 ट्रेन जो मैनपुरी में 22ः05 मिनट पर आकर खड़ी हो जाती है और प्रातःकाल 4ः30 बजे खड़ी रहती है को फर्रुखाबाद तक विस्तार किये जाने की मांग की है। यह जानकारी सांसद के प्रतिनिधि ने फोन के माध्यम से बताया वही रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लेटर प्राप्त हुआ है उसको बोर्ड के पास भेज दिया है फैसला वही से होगा।

यह भी पढ़ें – आयोध्या में राम मंदिर के लिये जमीन में 14 फीट अंदर गया ये योगी, कर दिया कुछ ऐसा जिससे मचा हड़कम्प

Hindi News / Farrukhabad / भाजपा सांंसद ने रेलवे से कर दी ये बड़ी मांग, यात्रियों को मिली राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.