scriptBrother slit throat of sister and her lover, reached police station | भाई ने बहन और उसके प्रेमी का गला रेता, चाकू लेकर पहुंचा थाने | Patrika News

भाई ने बहन और उसके प्रेमी का गला रेता, चाकू लेकर पहुंचा थाने

locationफर्रुखाबादPublished: Nov 06, 2022 11:01:53 am

Submitted by:

Upendra Singh

फर्रुखाबाद में भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद चाकू लेकर कमालगंज थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

farrukhabad sp ashok mieena
हत्यारोपी लड़के के परिजन से पूछताछ करते एसपी अशोक कुमार मीणा
कमालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर सरायमेदा गांव का रामकरन (25) रहने वाला था। उसका गांव के ही शिवानी (15) से नजदीकियां हो गईं। दोनों के बीच फोन पर बात शुरू हो गई। घर वालों से छ‌ुप-छुपकर मिलने लगे। शनिवार रात शिवानी अपने घर से गायब हो गई। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 2 बजे भाई नीटू ने परिजनों के साथ शिवानी और रामकरन को पकड़ लिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.