भाई ने बहन और उसके प्रेमी का गला रेता, चाकू लेकर पहुंचा थाने
फर्रुखाबादPublished: Nov 06, 2022 11:01:53 am
फर्रुखाबाद में भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद चाकू लेकर कमालगंज थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


हत्यारोपी लड़के के परिजन से पूछताछ करते एसपी अशोक कुमार मीणा
कमालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर सरायमेदा गांव का रामकरन (25) रहने वाला था। उसका गांव के ही शिवानी (15) से नजदीकियां हो गईं। दोनों के बीच फोन पर बात शुरू हो गई। घर वालों से छुप-छुपकर मिलने लगे। शनिवार रात शिवानी अपने घर से गायब हो गई। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 2 बजे भाई नीटू ने परिजनों के साथ शिवानी और रामकरन को पकड़ लिया।