scriptएसडीएम ने पकड़ी पॉलीथिन तो व्यापारी ने दी आत्महत्या की धमकी, मचा हड़कम्प | Businessman threaten suicide over caught of polythene | Patrika News

एसडीएम ने पकड़ी पॉलीथिन तो व्यापारी ने दी आत्महत्या की धमकी, मचा हड़कम्प

locationफर्रुखाबादPublished: Sep 15, 2018 03:56:30 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

जिले के सबसे बड़े व थोक बाजार लिंजीगंज में एसडीएम सदर ने खाद्य सुरक्षा टीम व फोर्स के साथ दुकानों पर छापेमारी शुरू की।

Businessman threaten suicide over caught of polythene

एसडीएम ने पकड़ी पॉलीथिन तो व्यापारी ने दी आत्महत्या की धमकी, मचा हड़कम्प

फर्रुखाबाद. जिले के सबसे बड़े व थोक बाजार लिंजीगंज में एसडीएम सदर ने खाद्य सुरक्षा टीम व फोर्स के साथ दुकानों पर छापेमारी शुरू की। जिसकी आग बाजार में आग की तरह फैल गई जो दुकानदार पालीथिन बेच रहे थे, उन्होंने अपनी दुकान से माल हटा दिया। फिर भी कई किलो पालीथिन बाजार के दुकानदारों के पास से बरामद की गई।

छापेमारी के दौरान ही एक व्यापारी ने कहा कि एक पैकेट प्लास्टिक के गिलास को लेकर कार्रवाई हो गई और दोवारा चोर कहा गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। जैसे ही यह बात लोगों ने सुनी वैसे ही यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ हैं।

जानें पूरा मामला क्या है

जिले में पालीथिन पर बैन लगने के बाद से लगातार पालीथिन का खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है। जिसकी अधिकारियों से कई बार लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन जब ठेली वाले से पूछा गया कि पालीथिन कहा से लाते हो तो उसका कहना था कि लिंजीगंज बाजार से जितनी चाहो मिल जाएगी। उसके बाद एसडीएम ने अन्य अधिकारियों व पुलिस को बुलाकर दुकानों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। यह कार्रवाई दुकानदारों को नागवार गुजरी की दुकानों की तलाशी कैसे ले सकते है लेकिन हकीकत यह है कि लिंजीगंज बाजार में कुछ दुकानदार ही पालीथिन का व्यापार करते है लेकिन उनके चलते परेशानी सभी दुकानदारों को उठानी पड़ती है।

व्यापारियों का कहना है यह

वहीं जिला प्रसाशन से व्यापारियों का कहना था कि जो समान पैकिंग में आता है उसमें भी पालीथिन का इस्तेमाल होता है। वह खाली होने के बाद नालियों में ही दिखाई देती हैं उनको भी बंद कराना चाहिए क्योंकि वह बड़ी कम्पनियों का माल होता है। उनको वह पालीथिन नहीं दिखाई देती है। जैसे चिप्स, भुजिया, मूग की दाल सभी पैकिंग में आती है। उनको बन्द कराओ तो व्यापारी किसी प्रकार का विरोध नहीं करेंगे लेकिन जिले का कोई अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो