script

मुख्यमंत्री का पुतला फूंकना प्रसपा नेता को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

locationफर्रुखाबादPublished: Feb 08, 2019 03:07:13 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकना और सरकार विरोधी नारेबाजी करना प्रसपा को भारी पड़ा

yogi adityanath

मुख्यमंत्री का पुतला फूंकना प्रसपा नेता को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकना और सरकार विरोधी नारेबाजी करना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ा। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों में यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव भी शामिल हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला स्तरीय नेता व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में सरकार की नीतियों के विरोध में धरना दिया। यहां पर यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में युवाओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर नारेबाजी की थी। इस दौरान जिले में लागू धारा 144 का उल्लंघन भी किया गया।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रसपा यूथ बिग्रेड प्रदेश सचिव मनमोहन सिंह के अलावा दिलीप कुमार, दीपक, बॉबी, रिषभ, इकरार, राजेश दिवाकर, गिरंद यादव, नवलकिशोर, अरबिंद कुमार, अजीत कुमार, प्रशांत यादव, शिवा, अवनीश, शिवकुमार, अवनीश गुप्ता, प्रिंस यादव, सुनील, विनीत कुमार, वैभव व 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर नारेबाजी करने, जिले में लागू धारा 144 का उल्लंघन करना आदि धाराओं में तहरीर दी। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो