scriptआग का गोला बनी सिलेंडर की दुकान, रिफिलिंग के दौरान लीकेज से हुआ हादसा | cylinder blast leakage during refilling | Patrika News

आग का गोला बनी सिलेंडर की दुकान, रिफिलिंग के दौरान लीकेज से हुआ हादसा

locationफर्रुखाबादPublished: Jan 30, 2021 10:39:43 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोतवाली कायमगरज मे एक दुकान में हो रही गैस रिफिलिंग (Cylinder Refilling) से ग्राहक व पड़ोसी दुकानदार बुरी तरीके से झुलस गए।

आग का गोला बनी सिलेंडर की दुकान, रिफिलिंग के दौरान लीकेज से हुआ हादसा

आग का गोला बनी सिलेंडर की दुकान, रिफिलिंग के दौरान लीकेज से हुआ हादसा

फर्रुखाबाद. कोतवाली कायमगरज मे एक दुकान में हो रही गैस रिफिलिंग से ग्राहक व पड़ोसी दुकानदार बुरी तरीके से झुलस गए। दरअसल, नुनवारा निवासी नंदलाल कायमगंज विद्या मंदिर महाविद्यालय के पास बनी दुकान में गैस रिफिलिंग (Cylinder Refilling) का कार्य करता है। उसकी दुकान पर क्षेत्र के गांव जौरा निवासी 35 वर्षीय राजीव पांच किलो का सिलेंडर में गैस भरने के लिए लाया था। दुकान में अंदर गैस भरते समय सिलेंडर लीकेज हो गया। सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते दुकान आग का गोला बन गई।
मौके पर पहुंचे प्रधान पति रामदास व प्रधान संघ अध्यक्ष विपुल उर्फ अपला राठौर ने लोगों के सहयोग से बचा हुआ फर्नीचर व अन्य सामान दुकान से बाहर निकलवाया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। उधर, दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई जिससे कि लोगों ने राहत की सांस ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो