scriptडिप्टी सीएम ने बताया मोदी सरकार का अगला मिशन, 370 के बाद अब यह होगा ऐतिहासिक कदम | Deputy CM Keshav Prasad Maurya in Farrukhabad | Patrika News

डिप्टी सीएम ने बताया मोदी सरकार का अगला मिशन, 370 के बाद अब यह होगा ऐतिहासिक कदम

locationफर्रुखाबादPublished: Oct 13, 2019 08:05:36 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना, कहा- अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही होती रहेगी

Keshav Prasad Maurya

सरकार का अगला मिशन पाक अधिकृत कश्मीर को भारत सरकार के कब्जे में लेना है

फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संकिसा बौद्ध महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि विश्व के अन्य देशों के बौद्ध नागरिक भारत देश में पैदा होना चाहते हैं क्योंकि भारत वर्ष में भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इस दौरान उन्होंने करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 22 सड़कों का शिलान्यास किया। कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही टूटी हुई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ 35 ए को हटाया है। सरकार का अगला मिशन पाक अधिकृत कश्मीर को भारत सरकार के कब्जे में लेना है।
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही होती रहेगी। यह देश हिन्दू, मुसलमान सिख और ईसाइयों की धरती है। इसमें घुसपैठियों को नहीं रहने दिया जायेगा। कहा कि सपा सरकार में जिन मकानों और दुकानों पर कब्जे हो रहे थे, बीजेपी सरकार में वह खाली कराये जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो