फर्रुखाबादPublished: Sep 21, 2023 07:59:14 pm
Narendra Awasthi
फर्रुखाबाद के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित 63 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। सीएमओ के निरीक्षण में कई अनियमिताएं निकलकर सामने आई।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घोर अनियमिताएं पाई गई। 63 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। जिसमें कई डॉक्टर भी शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान और भी कई अनियमिताएं मिली। चारों तरफ गंदगी फैली थी। बेड पर चादर नहीं था। इस मामले में उन्होंने अनुपस्थित पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सीएमओ ने आज सीएचसी नवाबगंज और बरौन का निरीक्षण किया है।