scriptFarrukhabad: To keep together, pressure of halala with Nandoi, file a | Farrukhabad news: साथ रखने के लिए पति नंदोई के साथ हलाला करने का बना रहा दबाव, जाने पूरा मामला | Patrika News

Farrukhabad news: साथ रखने के लिए पति नंदोई के साथ हलाला करने का बना रहा दबाव, जाने पूरा मामला

locationफर्रुखाबादPublished: May 18, 2023 08:47:58 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

फर्रुखाबाद में पति तलाकशुदा पत्नी को साथ रखने के लिए ऐसी मांग रख रहा है जो पत्नी को स्वीकार नहीं है। पीड़िता ने गुजरात निवासी पति सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Farrukhabad news: साथ रखने के लिए पति नंदोई के साथ हलाला करने का बना रहा दबाव, जाने पूरा मामला

पहले उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पत्नी दहेज के लिए पत्नी को तलाक दे दिया। अब साथ रखने के लिए बहनोई के साथ हलाला करने का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने 6 खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें पति, सास, जेठ, ननद, नंदोई शामिल है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.