scriptगंगा की धार से कई ग्रामीण हुए बेघर, नहीं ले रहा कोई इनकी सुध | Flood in Ganga River Farrukhabad UP Hindi News | Patrika News
फर्रुखाबाद

गंगा की धार से कई ग्रामीण हुए बेघर, नहीं ले रहा कोई इनकी सुध

गंगा की धार से तीसराम की मड़ैया गांव के अधिकांश ग्रामीण बेघर हो गए हैं।

फर्रुखाबादSep 19, 2017 / 02:16 pm

नितिन श्रीवास्तव

Flood in Ganga River Farrukhabad UP Hindi News

गंगा की धार से कई ग्रामीण हुए बेघर, नहीं ले रहा कोई इनकी सुध

फर्रुखाबाद. गंगा की धार से तीसराम की मड़ैया गांव के अधिकांश ग्रामीण बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों ने खेतों में पॉलीथिन व झोपड़ियां डालकर आशियाना बना लिया है। गांव में कई ग्रामीण संक्रामक रोग से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम न जाने से पीड़ित झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं। ग्रामीणों ने मवेशियों का टीकाकरण न होने का आरोप लगाया है। गंगा का जलस्तर भले ही कम हो रहा है, लेकिन तीसराम की मड़ैया के पास कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है। गांव के कई घर धार में कट गए। कई भयभीत ग्रामीणों ने अपने पक्के मकान तोड़ लिए हैं।
गांव के अनार सिंह ने गंगा की धार के करीब पहुंचते ही मकान तोड़ लिया है, लेकिन घरेलू सामान रखने के लिए भूमि न होने से उन्होंने बल्लियों के सहारे छप्पर रखकर घरेलू सामान उसपर रख दिया है। गांव में मंजीत, अनार सिंह और स्कूल में नरवीर, बृजपाल, अलवर व राजू परिवार सहित ठहरे हैं। बेघर ग्रामीणों को बसाने के लिए भूमि आवंटित नहीं की गई है, जिससे बेघर ग्रामीण बंगला गांव के पास कई स्थानों पर झोपड़ियों व पॉलीथिन के सहारे गुजर कर रहे हैं।
तीसराम की मड़ैया और खेतों में डेरा जमाए रिंकू, रामरहीश, कुसमा, लीलावती, मोनू, सुरेश, राजेश, श्रीदेवी, आलोक, बलबीर, पुष्पा, पिंटू, गुड्डू, बब्लू, सुनीता, विनोद आदि ग्रामीण जुकाम व बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य टीम न जाने से पीड़ित झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर हैं। राजेश बताते हैं कि गांव में एक बार स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा देने आई थी, उसके बाद किसी ने उनकी सुध नहीं ली।
वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम भेजकर पीड़ितों को दवाइयां वितरित कराई जाएंगी। करीब दो महीने से बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे तीसराम की मड़ैया गांव के मवेशियों का टीकाकरण भी नहीं हुआ है। गांव के मंजीत बताते हैं कि गांव में कोई भी मवेशी के टीका लगाने नहीं आया है। गलाघोंटू रोग से कई मवेशियों की मौत के बाद विभाग ने राम प्रसाद नगला में मवेशियों का टीकाकरण शुरू करा दिया है। सोमवार को कई मवेशियों के टीका लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो