गंगा दशहरा पर भीषण गर्मी में आस्था की तरावट
जिले के गंगा तट के पंचाल घाट पर गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई ।

फर्रुखाबाद. जिले के गंगा तट के पंचाल घाट पर गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई । गंगा दशहरा पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आधी रात से ही गंगा तटो पर श्रद्धालुओं का हुजूम पहुंचने लगा । यहां लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की । मान्यता है की गंगा दशहरा के दिन ही राजा भागीरथ गंगा को स्वर्ग से धरती पर लाये थे । इस दिन गंगा स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है । हालांकि गंगा में गंदगी को लेकर लोगों में नाराजगी भी साफ नजर आ रही थी ।
यह भी पढ़ें - शादीशुदा महिला के नवयुवक के साथ भाग जाने के बाद दंबगो का कहर, तनाव पर पुलिस और पीएससी की तैनाती
दशहरा स्नान को लेकर रविवार की रात से ही पांचालघाट पर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे । गंगा पूजन के बाद स्नान किया गया । हजारों की संख्या में श्रधालुओं ने डुबकी लगाई । शहरी इलाके के बजाय देहात से खूब भीड़ आई । ट्रैक्टरों के अलावा पैदल, साईकिल व दूसरे वाहनों से भी लोग पहुंचते रहे । पांचाल घाट चौराहे से पुल तक भीड़ का सैलाब नजर आया। दशहरा स्नान करने के लिए जाने वालों के लिए जगह जगह पूड़ी बांटने का इंतजाम किया गया था । इन्हें रोक रोक कर ठंडा पानी व शरबत दिया गया । बघार पुल से ठंडी सड़क, कादरी गेट, घटियाघाट रोड, भोलेपुर, बढ़पुर, रिलायंस तिराहा, सेन्ट्रल जेल चौराहे सहित शहर में कई जगहों पर काउंटर लगाए गए थे । इस पर्व पर छाता, अन्न, कपड़ों का भी दान दिया गया । इसके साथ ही साथ कमालगंज के सिंघिरामपुर में भी भक्ति का महाकुम्भ नजर आया ।
यह भी पढ़ें - कालपी के भाजपा विधायक को मिली धमकी, 10 लाख दो नहीं तो पूरा परिवार कर दिया जायेगा खत्म
यह भी पढ़ें - पीएम-सीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में बड़ा एक्शन, स्वाट टीम प्रभारी की गई कुर्सी
अब पाइए अपने शहर ( Farrukhabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज