scriptयहां तक पहुंची कालिन्द्री एक्सप्रेस में धमाके की गूंज, जीआरपी ने दर्ज किया मुकदमा | GRP Police Filed Case About Explosion in Kalindi Express | Patrika News

यहां तक पहुंची कालिन्द्री एक्सप्रेस में धमाके की गूंज, जीआरपी ने दर्ज किया मुकदमा

locationफर्रुखाबादPublished: Feb 21, 2019 03:58:35 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

कानपुर से चलकर भिवानी जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस बर्राजपुर स्टेशन पर खड़ी होते ही शौचालय में धमाका हो गया। जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया।

फर्रुखाबाद. कानपुर से चलकर भिवानी जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस बर्राजपुर स्टेशन पर खड़ी होते ही शौचालय में धमाका हो गया। जिसके बाद कानपुर में हुए ट्रेन धमाके की गूंज फर्रुखाबाद तक आई। फर्रुखाबाद में खबर पुलिस प्रशासन को मिलते ही जिले में हाई एलर्ट कर दिया गया और पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया।

सीओ सिटी रामलखन सरोज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय व डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ते के साथ फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने संदिग्ध लोगों की तलाशी ली और जांच पड़ताल की। भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स जीआरपी व आरपीएफ को देखकर यात्री सहमे रहे।लेकिन कोई संदिग्ध हाथ नहीं लगा।

उसके बाद आज जीआरपी फर्रुखाबाद में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 286,3,4,151 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन रेलवे सूत्रों की माने तो जीआरपी पुलिस केवल ट्रेन आने पर ही स्टेशन पर दिखाई देती है उससे पहले वह बैठी हुई दिखाई देती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो