scriptमनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा जबरन फीस लेने वालों पर हो कार्रवाई | high school fees being taken in lockdown | Patrika News

मनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा जबरन फीस लेने वालों पर हो कार्रवाई

locationफर्रुखाबादPublished: Jul 22, 2020 01:06:55 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विद्यालयों में बच्चों पर मनमानी फीस वसूली के लिए बनाये जा रहे दबाव का विरोध जताते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा कि प्राइवेट शैक्षिक संस्थायें अभिभावकों से अनुचित फीस वसूली कर रही हैं

मनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा जबरन फीस लेने वालों पर हो कार्रवाई

मनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा जबरन फीस लेने वालों पर हो कार्रवाई

फर्रुखाबाद. अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विद्यालयों में बच्चों पर मनमानी फीस वसूली के लिए बनाये जा रहे दबाव का विरोध जताते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा कि प्राइवेट शैक्षिक संस्थायें अभिभावकों से अनुचित फीस वसूली कर रही हैं। कोरोना के संक्रमण के कारण तमाम आबादी की आर्थिक स्थितियां अच्छी नहीं हैं। ऐसे में किसी पर भी जबरन और मनमानी फीस वसूल किये जाने का दबाव बनाने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में जिले में निजी स्कूलो मे जो अवैध वसूली की जा रही है। उसकी रोकने के लिए टीम द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है जिसमे आम जनमानस को ध्यान मे रखते हुये ये कदम हिन्दू महासभा ने उठाया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बच्चों के माता पिता से फीस की डिमांड करने के साथ वसूली भी कर रहे है। उनके स्कुलों में पढाने वाले शिक्षकों को लॉकडाउन में बंद हुए स्कूलों के साथ उनको उनका वेतन नहीं दिया गया है। जिले में सैकड़ों की तादाद में प्राइवेट स्कूल चल रहे है। लेकिन किसी भी स्कूल ने उनके ही स्कूल कालेज में पढ़ाने वाले बे रोजगार शिक्षकों को वेतन नही दिया है। पहले तो स्कूल मालिकों को अपने कर्मचारियों को वेतन देना चाहिए साथ ही जिन बच्चों ने ऑनलाइन घर बैठ कर पढ़ाई की हो उनसे पढ़ाई और स्कूल खर्चे को देखकर फीस लेनी चाहिए।जो फीस ली जा रही है।उसमें टैक्सी किराया,कम्प्यूटर फीस, सहित कई खर्चे जोड़े जा रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो